विवाहिता की आत्महत्या से बुलढाणा में रोष

खेत के कुएं पर गई और ....

बुलढाणा/ दि. 25- चिखली तहसील के उदय नगर में ससुरालियों की प्रताडना से तंग आकर 42 वर्ष की मीरा भास्कर घोगरे ने अपने ही खेत के कुएं में कूदकर जान दे दी. जिससे यहां वातावरण तंग और रोषपूर्ण हो गया है. विवाहिता के भाई विठ्ठल आडलकर ने पुलिस में शिकायत की. उसने बहन मीरा की मृत्यु के लिए ससुरालियों को जिम्मेदार बताया.
अमडापुर पुलिस ने विठ्ठल की शिकायत पर आरोपी पति भास्कर दिगंबर घोगरे, सास गुुुंफा बाई , देवर राजू के विरूध्द बीएनएसपी धारा 108, 35ा, 85 के तहत अपराध दर्ज किया है. आगे जांच सहायक निरीक्षक निखिल निर्मल कर रहे हैं. शिकायत में विठ्ठल ने आरोप लगाया कि ससुराल के लोग उनकी बहन से प्लॉट के पैसे के लिए मारपीट कर रहे थे.

Back to top button