दिवाली गिफ्ट न देने का गुस्सा, युवक की हत्या

चंद्रपुर की वारदात

चंद्रपुर/ दि. 24- गुरूवार सुबह यहां 6 लोगों ने मिलकर एक युवक को जान से मार डाला. क्योंकि उसने दिवाली का गिफ्ट न दिया था. युवक को वे घर से यह कहकर बुला ले गये थे कि चल फिल्म देखकर आते हैं.
पुलिस ने बताया कि युवक का नाम नीतेश वासुदेव ठाकरे (27) है और वह बेताल चौक दुर्गापुर का रहनेवाला था. पुलिस ने आरोपी करण गोपाल मेश्राम, यश छोटेलाल राउत, अनिल रामेश्वर बोंडे, प्रतीक माणिक मेश्राम, तोसीफ अजीज शेख और सुजीत जयकुमार गणवीर को गिरफ्तार किया है.
नीतेश ठाकरे कुछ दिनों से सुजीत गणवीर के पान स्टॉल पर काम कर रहा था. उसने दिवाली पर गणवीर से उपहार की अपेक्षा रखी थी. उपहार न मिलने पर नीतेश ने काम पर जाना बंद कर दिया था. इसी बात को लेकर गणवीर ने उसे फिल्म देखने के बहाने बुलाया और तुकुम लॉ कॉलेज े पीछे निर्जन स्थान पर ले जाकर मार डाला. सबूत मिटाने नीतेश की बाइक नीला पानी नाले के पास ले जाकर जला डाली.

Back to top button