केडिया सभा ने किया अनिल अग्रवाल का स्नेहिल सत्कार
अग्रसेन स्मारक समिति के पदाधिकारियों का सम्मान

* अग्रसेन भवन में कुलदेवी केड सती दादी का मंगलपाठ
* महिला श्रध्दालुओं का आनंदमय अवसर
अमरावती/ दि. 25- केडिया सभा अमरावती ने रविवार शाम अग्रसेन भवन में कुलदेवी केड सती माता और लांबी माता की भव्य दिव्य पूजा और मंगलपाठ के आयोजन सहित श्री अग्रसेन स्मारक समिति के अध्यक्ष अनिल जुगलकिशोर अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियोें का शानदार और उतना ही स्नेहपूर्ण सत्कार किया. उसी प्रकार माताजी के सुंदर दरबार में यह स्नेहिल सत्कार किए जाने से कुल देवी का भी आशीष सत्कार मूर्तियों को प्राप्त होने की भावना केडिया सभा ने व्यक्त की.
उल्लेखनीय है कि अग्रसेन स्मारक समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने सत्कार स्वीकार करने से पूर्व कुलदेवी लांबी माता और केड सती दादी की श्रध्दापूर्वक पूजा अर्चना की. केडिया सभा ने अनिल अग्रवाल का शानदार सत्कार किया. उसी प्रकार स्मारक समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारी गजेन्द्र शिवप्रसाद केडिया, राजेंद्र केडिया राहुल इंडस्ट्रीज, कैलाश केडिया का भी सुंदर,स्नेहपूर्ण अभिनंदन उपस्थितों की तालियों की गडगडाहट एवं कुलदेवी के गगनभेदी जयघोष के साथ किया. संचालन और आभार प्रदर्शन अग्रवाल समाज अध्यक्ष विजय केडिया ने किया.
मोहित केडिया ने दी प्रस्तुति
अग्रसेन भवन गत शाम केड सती माता का स्थान बन गया था. अत्यंत सुंदर, आकर्षक दरबार सती माता एवं कुलदेवी लांबी माता का सजाया गया. सांची ज्योत जगाई गई. मंगलपाठ और भजनों की प्रस्तुति मोहित केडिया ने दी. जिसके तहत महिला वर्ग श्रध्दा और भक्ति से सराबोर होकर थिरक उठी थी. सभी ने पारंपरिक पोशाख धारण कर अपने आनंद को अभिव्यक्त किया. देर शाम तक अग्रसेन भवन में कुल देवी के जयकारे गूंजते रहे. इस समय केडिया सभा अमरावती के सभी पदाधिकारी और मातृशक्ति मौजूद रही. जिनमें सर्वश्री विजय केडिया, राजेंद्र केडिया, रमेश केडिया, सुबोध केडिया, राजेंद्र केडिया, राहुल इंडस्ट्रीज, गजेंद्र केडिया, विनोद सरकीवाला, सुनील केडिया, लक्ष्मीकांत केडिया, कैलाश केडिया, संतोष केडिया, नरेंद्र छांवछरिया, सूर्यकांत केडिया, मनीष केडिया, प्रदीप केडिया, महेंद्र केडिया, प्रवीण केडिया, परमानंद सिंघानिया, रमेश रघुनंदन केडिया, वीरेंद्र गणेडीवाल, पवन चूडीवाला, डॉ. सतीश अग्रवाल, संदीप ककरानिया, अशोक अग्रवाल केबी, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, कृष्णकुमार अग्रवाल, विजय केडिया सरपंच, अशोक केडिया, किशोर गोयनका, अजय चौधरी, धीरज केडिया, नीरज केडिया, चंदु केडिया, नीलेश केडिया, सुभाष केडिया, दिलीप केडिया, सरिता केडिया, समता केडिया, अदिती केडिया, उर्मिला केडिया, मंजू केडिया, मीना केडिया, श्वेता केडिया, स्मिता केडिया, मीरा केडिया, अनुभा केडिया, विधि केडिया, दिपाली केडिया, रमा केडिया, निधि केडिया, निर्मला केडिया, सरिता अग्रवाल आदि अनेक का समावेश रहा. संचालन दीपाली राहुल केडिया ने किया.





