पशु पालन को कृषि श्रेणी

प्रदेश के 76 लाख लोगों को लाभ

* अमरावती में भी घोषणा का स्वागत
* 7700 करोड का उत्पादन बढेगा
अमरावती/ दि. 12- राज्य सरकार ने बडा फैसला करते हुए पशुपालन को कृषि श्रेणी देने का निर्णय किया है. शुक्रवार को विधानसभा में पशु संवर्धन मंत्री पंकजा मुुंडे ने इस आशय की घोषणा की. जिससे लगभग 76 लाख पशुपालकों को लाभ होगा. साथ ही 7700 करोड रूपए का उत्पादन बढेगा. अमरावती में भी गौ पालकों सहित सभी प्रकार के पशु पालकों ने शासन की घोषणा का स्वागत किया है. इससे पशु पालकों को नाना प्रकार के लाभ गिनाए जा रहे हैं.
मूंधडा ने किया स्वागत
महाराष्ट्र गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष शेखर मूंधडा ने उक्त निर्णय को ऐतिहासिक और सभी पशुपालकों के लिए बडा लाभदायक बताया. उन्होंने कहा कि इससे पशु संवर्धन विकास विभाग बढाने में बडी सहायता होगी. उन्होने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, दोनों उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा अजीत दादा पवार एवं पशु संवर्धन मंत्री पंकजा मुंडे का आभार व्यक्त किया हैं. शेखर मूंधडा ने बताया कि देश में इस प्रकार का फैसला करनेवाला महाराष्ट्र प्रथम राज्य हैं.
मूंधडा की पहल महत्वपूर्ण
गौ सेवा आयोग अध्यक्ष शेखर मूंधडा ने इस बारे में महत्वपूर्ण पहल और कोशिशें भी की. उन्होंने इस प्रकार के निर्णय हेतु आवश्यक सभी जानकारी, इनपुट पशु संवर्धन विभाग के सचिव और आयुक्त महोदय को उपलब्ध करवाए थे. विभाग की टीम सभी जानकारी एकत्र कर गत कुछ दिनों से लगातार कार्यरत थी. मंत्री पंकजा मुंडे ने भी पखवाडे भर पहले अमरावती यात्रा दौरान इस प्रकार के संकेत दिए थे. इस समय पशु संवर्धन विभाग के सचिव रामा स्वामी, उप सचिव मराले, डॉ. शीतल कुमार मुकने और डॉ. केंडे व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
* निर्णय के अनेक फायदे
पशु संवर्धन को कृषि का दर्जा दिए जाने से अनेक प्रकार के लाभ जानकारों ने व्यक्त किए हैं.
– कृषि समान बिजली रेट
– कृषि समान ग्राप टैक्स
– पंजाबराव देशमुख ब्याज सुविधा योजना का लाभ
– मुर्गी पालन और अन्य पशु संवर्धन हेतु सोलर संच लगाने में रियायत

Back to top button