एनिमेशन व कॉमिक्स गेमिंग को मिलेगी गति

राज्य सरकार ने घोषित की नीति

* 50 हजार करोड का होगा निवेश
* 2 लाख नए रोजगार होंगे निर्मित
मुंबई /दि.17 – गत रोज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार द्वारा राज्य की एनिमेशन, विज्युअल इफेक्टस्, गेमिंग, कॉमिक्स व एक्सटेंडेड रियलिटी (एवीजीसी-एक्सआर) नीति-2025 को मंजूरी दी गई है. जिसमें सन 2050 तक नियोजन किया गया है और इसके लिए करीब 3 हजार 268 करोड रुपयों का प्रारुप तैयार किया गया है. जिसके चलते राज्य में अगले 20 वर्षों के दौरान लगभग 50 हजार करोड का निवेश आना अपेक्षित है. साथ ही इस क्षेत्र से संबंधित उच्च तंत्रज्ञान पर आधारित रोजगार के 2 लाख नए अवसर भी निर्माण होंगे.
जानकारी के मुताबिक इस नीति के अंतर्गत एवीजीसी-एक्सआर पार्क विकसित किए जाएंगे. जिनके जरिए इस क्षेत्र में कार्यरत रहनेवाले स्टार्टअप, एमएसएमई व बडे घटकों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. इस क्षेत्र में संशोधन, उद्योजकता व बौद्धीक संपदा निर्मिति हेतु जबरदस्त संभावना है. जिसके चलते निवेश की रफ्तार बढकर राज्य को ग्लोबल डेस्टीनेशन बनाने का बडा अवसर भी उपलब्ध हो सकता है.

* पूरे राज्य में बनाए जाएंगे वैश्विक स्तर वाले पार्क
मुंबई की फिल्म सिटी सहित नवी मुंबई, पुणे, नाशिक, छत्रपति संभाजी नगर, कोल्हापुर, सातारा व नागपुर जैसे स्थानों पर इस पार्क के विकास का नियोजन है. यह पार्क हाईस्पीड डिजिटल कनेक्टीवीटी, मोशन कैप्चर स्टुडिओ, पोस्ट प्रोडक्शन लैब, हाई परफॉर्मन्स रेंडंरिंग फॉर्म, साऊंड रिकॉर्डींग एवं वर्च्यूअल प्रॉडक्शन स्टुडिओ जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रहेगा.

* सर्वाधिक स्टुडिओ महाराष्ट्र में
देश के कर्नाटक, तेलंगना, राजस्थान, केवल व मध्य प्रदेश राज्यों में भी इस तरह की नीति तैयार की गई है. इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नॉलॉजी (आयआयसीटी) द्वारा इस क्षेत्र में प्रमुख संस्था के तौर पर काम किया जाएगा.
– महाराष्ट्र में इस समय इस तरह के 295 से अधिक स्टुडिओ है. साथ ही देश में सर्वाधिक 30 फीसद स्टुडिओ महाराष्ट्र में ही है. इसके साथ ही मुंबई व पुणे में एनिमेशन, विज्युअल इलेक्टस् व गेमिंग हेतु शैक्षणिक सुविधाएं देनेवाली करीब 20 संस्थाएं कार्यरत है.

Back to top button