अंकुर झुनझुनवाला 23 को अमरावती में

जेसीआई इकाई द्बारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती/ दि. 21– व्यक्तिमत्व विकास के क्षेत्र में कार्यरत दुनिया की एकमात्र संस्था का इस वर्ष प्रतिनिधित्व करनेवाले जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर झुनझुनवाला सोमवार 23 जून को अमरावती पधारेंगे. जहां अमरावती की विभिन्न जेसीआई इकाई द्बारा उनका स्वागत हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष हर वर्ष देश के विभिन्न हिस्सों में चलनेवाली जेसी गतिविधियों को भेंट देकर उनके कार्य को सराहना करते हैं. अपनी अधिकारिक भेंट के दौरान वे दो दिन जेसीआई के अंचल 13 में उपस्थित रहेंगे.जहां चंद्रपुर से लेकर नाशिक तक विभिन्न अध्यायों के प्रतिनिधियों को भेंट देकर उनके कार्यो की प्रशंसा करेंगे. चंद्रपुर, वणी, यवतमाल आदि स्थानों को भेंट देकर शाम को वे अमरावती पधारेंगे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष के अमरावती आगमन पर महेश भवन में विशाल स्वागत समारोह का आयोजन जेसीआई अमरावती, अमरावती क्लासिक अमरावती गोल्डन, गोल्डन प्रिंसेस, अमरावती सेंचुरियन, अमरावती कार्पोरेट आदि अध्यायों के माध्यम से आयोजित किया गया है. अमरावती रिजन समन्वयक तथा अल सचिव सौरभ डागा की अध्यक्षता में यह आयोजन होगा.
इस अवसर पर अंचल अध्यक्ष डॉ. कुशल झंवर के साथ पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चांडक, पूर्व अंचल अध्यक्ष राजेश खंडेलवाल , संजय आंचलिया, अनिल मुणोत, विजय काकाणी, भरत शर्मा, महेन्द्र चांडक, आशीष दुधे, पूर्व राष्ट्रीय संचालन निर्मल मुणोत आदि की उपस्थिति रहेगी.
इस आयोजन को लेकर अध्याय अध्यक्ष दीपिका लोखंडे, लकीश पनपालिया, आरती देशमुख, शिवरतन सोनी, चिंतन पावड, सागर बुटे आदि प्रयास कर रहे है. इस अवसर पर अचलपुर, अंजनगांव, वर्धा, यवतमाल आदि स्थानों के जैसी साथी भी उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम के अंतर्गत जेसी आई के माध्यम से समाजोपयोगी कार्य को गति दी जाएगी. इस कार्यक्रम में सभी से सहभागी होने के अनुरोध अंचल कार्यकारिणी के स्थानीय सदस्य आशीष मुंधडा, अनिरूध्द राठी, नम्रता पावडे, मयूर हेडा, जयेश पनपालिया, संदेश खडसे व स्वागत मुणोत ने किया है.
अपने दौरे के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर झुनझुनवाला जो गुवाहाटी से अमरावती पधार रहे हैं. जेसीस की गतिविधियां तथा कार्य को लेकर पत्रकारो से चर्चा करेंगे. सोमवार को शाम को होट वंदू इंटरनेशनल में यह पत्रकार परिषद आयोजित की गई है.

Back to top button