30 जनवरी से अनशन पर बैठेंगे अण्णा हजारे
पत्र लिखकर सीएम फडणवीस को दिया सीधा अल्टीमेटम

* दो साल से लोकायुक्त कानून के अधर में लटके रहने पर जताई नाराजी
अहिल्यानगर/दि.11- राज्य में लोकायुक्त कानून को मंजूरी मिले दो वर्ष बीत जाने के बावजूद उस पर क्रियान्वयन न होने पर वरिष्ठ समाजसेवी अण्णा हज़ारे एक बार फिर आंदोलन के मूड में हैं, जिसके चलते उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि लोकायुक्त कानून तुरंत लागू नहीं किया गया, तो वे 30 जनवरी 2026 से रालेेगणसिद्धी में अनिश्चितकालीन उपोषण शुरू करेंगे.
उल्लेखनीय है कि, इस समय नागपुर में विधानमंडल का शीतसत्र जारी है और ऐसे समय अण्णा हज़ारे की यह चेतावनी राजनीतिक माहौल गर्माने वाली मानी जा रही है. ज्ञात रहे कि, अण्णा हजारे लंबे समय से राज्य में सशक्त लोकायुक्त कानून लागू करने की मांग कर रहे हैं. उनके अनुसार वर्ष 2022 में विधानसभा, वर्ष 2023 में विधानपरिषद और वर्ष 2024 में राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद भी कानून लागू नहीं किया गया. राज्य सरकार ने विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति हेतु केंद्र को भेजा है, परंतु एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी है. ऐसे में मुख्यमंत्री को कड़ा संदेश देते हुए लिखे गए पत्र में अण्णा हजारे ने कहा है कि, यह कोई उनका व्यक्तिगत प्रश्न नहीं, बल्कि देश की जनता और भ्रष्टाचार मिटाने की लड़ाई का मुद्दा है. राज्य सरकार की इस कानून को लागू करने की इच्छा दिखाई नहीं देती. सरकार ने आश्वासन पूरा नहीं किया, इसलिए उन्हें फिर आंदोलन का मार्ग अपनाना पड़ रहा है.
अपने पत्र में अण्णा हजारे ने यह भी कहा कि हार्ट अटैक से मरने से बेहतर है कि देश और समाज के हित में मृत्यु आए, तो वह उनकी सौभाग्यशाली मौत होगी. ऐसे में यदि सरकार ने निर्दिष्ट समय में लोकायुक्त कानून लागू नहीं किया तो वे 30 जनवरी 2026 से रालेगणसिद्धी के संत यादवबाबा मंदिर में बेमुदत उपोषण शुरू कर देंगे.





