अन्नाभाऊ साठे की जन्मशताब्दी महोत्सव ऑनलाइन
डॉ.बाबासाहब आंबेडकर संशोधन व प्रशिक्षण संस्था का उपक्रम

प्रतिनिधि/ दि.३
अमरावती – डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर संशोधन व प्रशिक्षण संस्था (बार्टी),पुणे सामाजिक न्याय व विशेष सहायक विभाग की स्वायत्त संस्था व्दारा साहित्यरत्न लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे की जन्मशताब्दी महोत्सव के अवसर पर जन्मशताब्दी सप्ताह ऑनलाइन तरीके से आयोजित किया गया. ऑनलाइन तरीके से विभिन्न मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किये गए थे. जन्मदिन पर दो सत्र में व्याख्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. पहले सत्र में सुधाकर खडसे व दूसरे सत्र में प्रा.बबन इंगोले ने मार्गदर्शन किया. इस कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष के रुप में मध्यवर्ती कारागृह अधिक्षक रमेश कांबले, प्रमुख महमान दिलीप येडतकर, अक्षय येडतकर, प्रा.जगदीश गोवर्धन उपस्थित थे. प्रास्ताविक विजय वानखडे, मंच संचालन अनिता गवई, आभार प्रदर्शन शुभांगी बोरनकर ने किया. इस समय संभव इंगोले ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किये.





