अण्णाभाउ साठे का साहित्य परिवर्तन को दिशा देने वाला

विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन

* आर्टी का विभागीय केेंद्र जल्द शहर में: संजय खोडके
अमरावती/दि.2 – लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे का साहित्य अजर- अमर है. और यह परिवर्तन को दिशा देने वाला साबित हुआ है. अण्णाभाउ साठे के साहित्य का योगदान महत्वपूर्ण है. ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलभा संजय खोडके ने किया.
स्थानीय गांधी चौक स्थित जिला बैंड पथक एसो. तथा लहुजी मित्र मंडल भिम नगर-सावले कॉलनी स्थित साहित्य सम्राट लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे कि 105 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रही थी. कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य संजय खोडके ने भी उपस्थिति दर्ज कर अण्णाभाउ साठे का अभिवादन किया.
विधायक सुलभा खोडके ने अपने संबोधन में आगे कहां की अण्णाभाउ साठे केवल देड दिन शाला में गए फिर भी उन्होंने प्रत्येक सामाजिक परिस्थिती का अवलोकन कर 35 कांदबरी, 19 कथा संग्रह, 14 लोकनाट्य और 19 पोवाडो की रचना की उन्होंने अपने साहित्य के माध्यम से समाज के गरीब, शोषित और वंचितो के प्रश्नो के लिए आवाज उठाई. उन्होंने विश्व स्तर पर कामगारो का महत्व विषद किया.
कार्यक्रम के दौरान विधान परिषद सदस्य संजय खोडके ने भी अपने संबोधन में कहां कि अण्णाभाउ साठे के विचारो से आज आधुनिक समाज का निर्माण हो रहा है. शासन की ओर से बार्टी, सारथी की तर्ज पर आर्टी अर्थात अण्णाभाउ साठे संशोधन व प्रशिक्षण संस्था कि स्थापना कि गई है. जल्द ही अमरावती में भी विभागीय केंद्र शुरू किए जाने प्रयास किया जा रहा है. अण्णाभाउ साठे के जयंती कार्यक्रम के दौरान भिम नगर-सावले कॉलनी स्थित सौंदर्यीकरण का लोकार्पण विधायक सुलभा खोडके के हस्ते किया गया.
इस अवसर पर युवा नेता यश खोडके, अमरवती जिला बैंड पथक एसो. अध्यक्ष गणेशराव कलाने, दलित मित्र उत्तमराव भैसने, अमोल थोरात, सुरेश गवली, बालु सरकटे, मनोहराव सरकटे तथा लहुजी मित्र मंडल भीम नगर के जयकांत स्वर्गे, सुरेश डोंगरे, ईश्वर कलांने, मंगल सावले, कृष्णा गुगलमाने, सागर लोखंडे, अमर स्वर्गे, अनिकेत गायकवाड आदि सहित लहुती मित्र मंडल के कार्यकर्ता व समाज बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button