माहेश्वरी भवन में अन्नकूट, राधाकृष्ण मंदिर में छप्पन भोग प्रसाद दर्शन
माहेश्वरी पंचायत का आयोजन

अमरावती /दि.26 – स्थानीय माहेश्वरी पंचायत की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली मिलन व अन्नकूट का आयोजन रविवार 26 अक्तूबर को किया गया था. अन्नकूट का 6 हजार भाविको ने लाभ लिया. राधाकृष्ण मंदिर में सर्व प्रथम पंचायत के सदस्य तथा समाज बंधुओें की ओर से भगवान श्रीकृष्ण की महाआरती की गई. और उसके पश्चात भगवान श्रीकृष्ण को छप्पन भोग प्रसाद अर्पित किया गया. उसके पश्चात स्थानीय धंनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन में सभी समाज बंधुओे ने प्रसाद ग्रहण किया. इस समय प्रतिदिन अखबार के संपादक प्रवीण आहूजा व नवभारत के जिला प्रतिनिधि जितू दोषी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
माहेश्वरी समाज के जो बुजुर्ग घर से बाहर निकलकर भवन तक प्रसाद ग्रहण करने के लिए नही जा पाते उन बुजुर्गो के लिए पंचायत की ओर से हर साल टिफिन की व्यवस्था की जाती हैं. इस साल भी 400 परिवारों ने टिफिन व्यवस्था का लाभ लिया. इन सभी परिवारो को पूर्व में पंजीयन करने के आधार पर उनके घर तक टिफिन पहुंचाने की व्यवस्था की गई. इसके अलावा जिन परिवारो में किसी व्यक्ति की मौत हो जाती हैे ओर वह परिवार शोक मेे रहता हैें. ऐसे पविारो को भी अन्नकूट का लाभ मिल पाए ऐसी भी व्यवस्था माहेश्वरी पंचायत द्वारा कि जाती हैें. ऐसे माहेश्वरी समाज के 10 परिवारो को संजय राठी की ओर से अन्नकूट प्रसाद घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने माहेश्वरी पचांयत के सदस्य, राधाकृष्ण मंदिर समिति के सदस्य तथा समाज बंधुओ ने अथक प्रयाय किए.
* अन्नकूट समिति सदस्यो को मिलेंगा छप्पन भोग प्रसाद
हर साल अन्नकूट उत्सव कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीकृष्ण को छप्पन भोग प्रसाद अर्पित किया जाता हैं. और अन्नकूट समिति सदस्योें को प्रसाद वितरित किया जाता हैं. इस साल भी रविवार को माहेश्वरी भवन मेें आयोजित माहेश्वरी पंचायत के दीपावली मिलन व अन्नकूट उत्सव कार्यक्रम में भगवान के समक्ष लगाए गए. भोग का कल मंगलवार 28 से शुक्रवार 31 अक्तूबर तक अन्नकूट समिति के सदस्यों को वितरण किया जाएगा. जिसमे समिति सदस्य छप्पन भोग प्रसाद ले जा सकते है ऐसा आवाहन माहेश्वरी पंचायत द्वारा किया गया.





