बैकुंठ चतुर्दशी पर पातालेश्वर महादेव देवस्थान में अन्नकूट
जयभोले अन्नकूट परिवार का आयोजन

चांदूर रेल्वे/दि.5 -चांदूर रेल्वे जयभोले अन्नकूट परिवार की ओर से मांजरखेड कस्बा स्थित पातालेश्वर देवस्थान में सुबह भगवान शिव का दूध जल से अभिषेक, भजन,आरती पूजा विधिवत मंत्र उच्चारण से की गई. तत्पश्चात आमंत्रित भक्तों ने अन्नकूट प्रसादी का लाभ लिया. हर साल की तरह इस वर्ष भी बैकुंठ चतुर्दशी उपलक्ष्य में मंदिर में अभिषेक, भजन, आरती कर भव्य दिव्य अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर चांदूर रेल्वे, अमरावती, धामनगांव से बड़ी संख्या में आमंत्रित भक्तों ने अन्नकूट प्रसादी का लाभ लिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने जयभोले अन्नकूट परिवार सदस्य किशोर मोतीलाल गंगन, विजयकांत रामेश्वर भूत, नारायणदास भारूका, सुनील भूत, सचिन वर्मा, गोकुल जालान, सुभाष जालान, देवेश वाजपेयी, पत्रकार गुड्डू शर्मा, विनोद अग्रवाल, कन्हैयालाल वाधवानी, विक्की राय, नरेश पनपालिया, किशोर नारायणदास पनपालिया, मनिष पनपालिया, अजय भूत, बंडू मुंदड़ा, दीपक गोयनका, अरविंद जैस्वाल, राधेश्याम गांधी ने अथक परिश्रम लिया.
* शहर में विविध मंदिर में अन्नकूट प्रसादी
चांदूर रेल्वे शहर में दीपावली पूजन के बाद सत्यनारायण मंदिर से शहर में अन्नकूट प्रसादी शुरु हुई. बालाजी मंदिर में माणिकचंद जालान, जगदम्बा देवस्थान में सचिन वर्मा, श्रीकृष्ण मंदिर रामदेव मंदिर अमरावती रोड रामदेव बाबा भक्त परिवार ओर से गणेडीवाल लेआउट में नगर नवदुर्गा मंडल, अंबापूर हनूमान मंदिर में मुंदड़ा परिवार की ओ से अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम किया गया.





