सांस्कृतिक मंत्री आशीष शेलार द्बारा घोषणा
साई नगर में 10 करोड का नाट्य संकुल

* बीजेपी नेता तुषार भारतीय की पहल से बैठक
अमरावती/ दि. 12- ऐतिहासिक अंबानगरी के साई नगर क्षेत्र में 10 करोड की लागत से नाटय संकुल बनाए जाने की घोषणा प्रदेश के सांंंस्कृतिक विभाग के मंत्री एड. आशीष शेलार ने की. आज मंत्रालय में इस संबंध में विशेष बैठक का आयोजन पूर्व सभापति और बीजेपी नेता तुषार भारतीय की पहल से किया गया. बैठक में विधायक श्रीकांत भारतीय, पूर्व महापौर चेतन गावंडे और अन्य उपस्थित थे.
अमरावती की सांस्कृतिक गतिविधियों के कारण उसे पहचान प्राप्त है. ऐतिहासिक औार आध्यात्मिक विरासत भी होने से यहां रंग मंच की गतिविधियां होती रही है. ऐसे में नये नाटय संकुल की आवश्यकता और डिमांड कलाकार वर्ग कर रहा था. जिसके लिए तुषार भारतीय ने पहल की. आज की बैठक में विधायक श्रीकांत भारतीय के साथ मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक, उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, शहर अभियंता रविन्द्र पवार और सांस्कृतिक विभाग के सचिव भी सहभागी हुए. युवा रंगकर्मी विशाल रमेश तराल, सिने अभिनेता प्रफुल्ल जोशी की उपस्थिति रही.
साई नगर सर्वे 25 में स्थापना
साई नगर के मौजे अकोली सर्वे क्रं. 25 में 10 करोड के फंड से नया रंग मंच संकुल तैयार करने की मंजूरी मंत्री महोदय आशीष शेलार ने दी. इस पर बीजेपी नेता तुषार भारतीय ने हर्ष व्यक्त करते हुए साई नगर के कला वैभव में वृध्दि होने तथा कलाकारों की बडी डिमांड पूर्ण होने की प्रतिक्रिया दी. उधर रंग कर्मी विशाल तराल ने भी सांस्कृतिक भवन मंजूर किए जाने का स्वागत किया. उन्होेंने कहा कि कलाकारों को अपने अधिकार की जगह की नितांत आवश्यकता है.





