25 को सरयूपारीण ब्राह्मण सभा की वार्षिक आमसभा एवं पदग्रहण समारोह
मकर संक्रांती के पर्व पर खिचडी भोज का भी होगा आयोजन

अमरावती /दि.23 – उत्तरायण के पुण्यपर्व मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर श्री सरयूपारीण ब्राह्मण सभा के तत्वावधान में वार्षिक आमसभा, पारंपरिक खिचड़ी भोज, महिलाओं का हल्दी-कुमकुम तथा नवनियुक्त कार्यकारिणी के पदग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम आगामी रविवार, 25 जनवरी को सुबह 11 बजे पुराना बाईपास रोड पर चैतन्य कॉलोनी परिसर के मनकर्णा नगर स्थित श्री मुंगसाजी माउली सभागृह में आयोजित होगा. कार्यक्रम के उपरांत सभी के लिए पारंपरिक खिचड़ी भोज की व्यवस्था की गई है.
आमसभा में प्रमुख रूप से कार्यवृत्तांत का अनुमोदन, भवन निर्माण कार्य पर चर्चा, निधि संकलन समिति का गठन, आगामी आयोजनों पर विमर्श तथा अध्यक्ष द्वारा स्वीकृत विषयों पर निर्णय लिए जाएंगे. सभा की ओर से अध्यक्ष डॉ. सतीश तिवारी, उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा, सचिव डॉ. मनीष दुबे, सहसचिव राजेंद्र पाण्डेय, कोषाध्यक्ष एड. आशीष त्रिपाठी, सदस्य वीरेंद्र तिवारी, कृष्णदेव तिवारी, शाकाल तिवारी, युवा अध्यक्ष अवधेश मिश्रा एवं महिला अध्यक्ष श्रीमती मधु त्रिपाठी ने समस्त समाजबंधुओं से सहपरिवार उपस्थित रहकर आयोजन की शोभा बढ़ाने की अपील की है.





