बिरला ओपन माइंड स्कूल में वार्षिक मिलन समारोह
निर्वाण बिरला की उपस्थिति

* चार संकल्पनाओं पर आधारित दो दिवसीय आयोजन
अमरावती/दि.21 -श्रीमंत योगी एजुकेशन अॅन्ड समाज कल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल की दूसरी वर्षगांठ और वार्षिक मिलन समारोह को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. उद्योगपति और शिक्षाविद निर्वाण बिरला समारोह के मुख्य अतिथि थे.
इस अवसर पर स्कूल के संचालक सुधीर वाकोडे, उपाध्यक्ष आशीष भोंगडे, स्कूल के विश्वस्त निखिल जोशी, शिवसेना कार्यकर्ता प्रीति संजय बंड और मुख्याध्यापिका सुनीता के. उपस्थित थे. विद्यार्थियों द्वारा गाए गए स्वागत गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पूरा सभागार आनंद से भर गया. 19 दिसंबर को, कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान, जिज्ञासा और नवाचार पर आधारित स्पार्क ऑफ साइंस इस संकल्पना पर छात्रों ने नृत्य, नाट्य और समूह गीत की प्रस्तुति दी. तथा कक्षा 6 वीं से कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों ने सत्यम शिवम सुंदरम की अवधारणा पर आधारित प्रस्तुति दी, जिसमें भारतीय संस्कृति और मूल्य शिक्षा शामिल है, और भारतीय संस्कृति के तीन सूत्रीय मूल्यों – सत्य, शिव (कल्याण) और सौंदर्य – को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया. 20 दिसंबर को, पूर्व-प्राथमिक समूह के विद्यार्थियों ने परीकथा की अवधारणा पर आधारित एक प्रस्तुति दी. परीकथाओं के मूल्यों, काल्पनिक पात्रों, अच्छाई, मित्रता, साहस और देवताओं की विजय पर आधारित नृत्य और लघु नाटक विशेष आकर्षण रहे. कक्षा 1 से 4 तक के विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया.
रंगों की दुनिया की अवधारणा पर आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से रंगों की सुंदरता, आनंद और रचनात्मकता का जश्न मनाया गया. वर्ष भर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, कलात्मक कार्यक्रम और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां आयोजित की गईं. पहल, शैक्षणिक उत्कृष्टता और अनुशासन पर आधारित गतिविधियों में असाधारण प्रदर्शन करने वाले हाउस को सम्मानित किया गया. फीनिक्स हाउस, ग्रिफिन हाउस, पेगासस हाउस और यूनिकॉर्न हाउस के हाउस मास्टर और हाउस मिस्ट्रेस को पुरस्कार प्रदान किए गए. इस अवसर पर निर्वाण बिरला ने अपने भाषण में नई सोच, अनुशासन, मूल्य आधारित और अनुभवात्मक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और बिरला ओपन मैदान इंटरनेशनल स्कूल की पहल की सराहना की, जो शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास को भी सुनिश्चित करता है. उन्होंने गजानन धाम का भी दौरा कर दर्शन का लाभ लिया.
इस अवसर पर संचालक सुधीर वाकोडे, उपाध्यक्ष आशीष भोंगाडे, विश्वस्त निखिल जोशी और मुख्याध्यापिका सुनीता के. भी उनके साथ उपस्थित थे. उन्होंने विद्यालय के एयरो-वेल लैंब, डिजिटल कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और रोहित किक किंगडम अकादमी का निरीक्षण किया.
* छात्रों का गौरव
वार्षिक समारोह के अवसर पर, सर्वश्रेष्ठ में से सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार के प्रथम तीन विजेता जीविका चावंडे, रिचार्ज ग़लवानी और निहाल निर्माण रहे। कला स्पर्धा में प्रणील वाकोडे (छठी कक्षा), योग जामठे (आठवीं कक्षा) और अनय भगत (छठी कक्षा) रहे. पूर्व-प्राथमिक समूह में अद्विका आकाश ठाकरे, दक्षिण जगमलानी और जिया दिनेश वर्मानी रहे, जबकि पहली और दूसरी कक्षा में सानवी टोलाणी, युक्ता कुकडे और संस्कृति एवं शौर्य भुंगे प्रथम तीन विजेता रहे.
* पहली हवाई यात्रा के माध्यम से शैक्षिक यात्रा
बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल ने अमरावती शहर में एक नई मिसाल कायम की है, जब उसने छात्रों के लिए हवाई यात्रा के माध्यम से अपने स्वयं के खर्च पर अहमदाबाद की शैक्षिक यात्रा का आयोजन किया छात्रों को व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से सीखने का अवसर मिला, जिससे उनके ज्ञान का विस्तार हुआ.





