बडनेरा के निकट वडुरा टी पॉइंट पर फिर हादसा
मोपेड-कार में जोरदार टक्कर, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

अमरावती /दि.26- समीपस्थ बडनेरा नए बाईपास पर स्थित वडुरा गांव टी पॉइंट पर मंगलवार शाम एक बार फिर जोरदार दुर्घटना हुई, जिसमें मोपेड सवार 58 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. यह स्थान लगातार दुर्घटनाओं का केंद्र बनने से नागरिकों में चिंता बढ़ती जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कोडा कार क्रमांक एमएच-05/एल-9798 अकोला की दिशा में जा रही थी. उसी दौरान आगे चल रही एक्टिवा मोपेड क्रमांक एमएच-27/सीएफ-1548 के चालक ने बिना दिशा-परिवर्तन संकेत दिए अचानक मोड़ ले लिया. जिसके चलते पीछे से आ रही कार के चालक ने तुरंत ब्रेक लगाए, लेकिन तब तक कार मोपेड से जोरदार टकरा गई. दुर्घटना में घायल मोपेड सवार की पहचान देवेंद्र कालपांडे (58, माहुली चोर) के रूप में हुई है. वहीं कार चालक की पहचान जयंत जगताप (मलकापुर कराड, जिला सातारा) के रूप में हुई है. हादसे के बाद कार चालक जयंत जगताप ने तुरंत घायल के परिवार वालों को जानकारी दी और उन्हें अस्पताल पहुँचाने के लिए राहगीरों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने सहायता नहीं की. बाद में परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए अमरावती अस्पताल ले गए.
* दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट है वडूरा टी पॉइंट
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वडुरा टी पॉइंट पर दुर्घटनाएँ नई नहीं हैं. सड़क के दोनों ओर ढलान, तेज रफ्तार वाहन और सबसे बड़ी वजह स्पीड ब्रेकर का न होना, इन कारणों से आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं. कुछ दिन पहले गवलीपुरा निवासी एक युवक की इसी स्थान पर दुर्घटना में मौत हो गई थी. अब तक कितने लोग यहां घायल हुए, दिव्यांग हुए या अपनी जान गंवा चुके हैं, उसकी कोई आधिकारिक गिनती तक नहीं है. नागरिकों की मांग है कि प्रशासन तत्काल इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड, तथा ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था स्थापित करे ताकि लगातार हो रहे हादसों पर रोक लग सके.





