प्रा. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजी एंड मैनेजमेंट की एक ओर उपलब्धि
विश्वविख्यात आयआयएम नागपुर के साथ हुआ सामंजस्य करार

अमरावती /दि.10- स्थानीय प्रो. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनिअरिंग एंड मैनेजमेंट द्वारा हाल ही में अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता व उत्कृष्ठता के लिए प्रख्यात आयआयएम नागपुर के साथ सामंजस्य करार किया गया है. जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को स्टार्टअप, संशोधन, प्रशिक्षण एवं व्यवसायिक अवसरों के लिए व्यासपीठ उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके चलते महाविद्यालय के विद्यार्थियों के कौशल्य विकास को प्रोत्साहन मिलेगा तथा उन्हें वैश्विक स्तर पर स्पर्धात्मक फायदे भी उपलब्ध होंगे.
विगत 9 अक्तूबर को आयआयएम नागपुर के संचालक डॉ. भीमराया मैत्री, विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी के कार्यकारी सदस्य पंकज देशमुख व प्रा. विनय गोहाड, प्राचार्य डॉ. अजय ठाकरे, आयआयएम नागपुर इन्फिड के सीईओ शिवाजी धवड, एमबीए विभाग प्रमुख डॉ. शशीकांत थोरात, महाविद्यालय के पब्लिक रिलेशन विभाग के डीन डॉ. लोभस घडेकर सहित डॉ. अमोल भगत, डॉ. श्रीकांत हरले, प्रा. अनुराधा इंगोले की उपस्थिति के बीच डॉ. मैत्री व प्राचार्य डॉ. अजय ठाकरे ने एनओयू करार पर हस्ताक्षर किए. इस समय संस्था एवं महाविद्यालय सहित महाविद्यालय में होनेवाले संशोधन व पेटेंट के बारे में प्राचार्य अजय ठाकरे ने सभी उपस्थितों को जानकारी दी. साथ ही कहा कि, इस करार के चलते पश्चिम विदर्भ में शिक्षा व व्यवसाय के क्षेत्र हेतु बडे पैमाने पर अवसर उपलब्ध होंगे तथा विद्यार्थियों को अपना कौशल्य वैश्विक स्तर पर साबित करने हेतु एक मजबूत व्यासपीठ मिलेगा.
महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, कार्यकारी सदस्य नितिन हिवसे, डॉ. पूनम चौधरी, पंकज देशमुख, प्रा. विनय गोहाड व प्रा. गजानन काले ने कहा कि, इंजीनिअरिंग व व्यवस्थापन के विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षण व प्रशिक्षण देेने हेतु संस्था निरंतर प्रयासशील है. जिसके तहत विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास को साधने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जो भविष्य में शैक्षणिक व व्यवसायिक सहकार्य की दिशा को निश्चित करेगा.





