तुलजापुर ड्रग्ज मामले में एक और भाजपा नेता गिरफ्तार

पुलिस की कडी कार्रवाई, अब तक 22 आरोपी पकडे गए

मुंबई/दि.23 – जारी वर्ष में विगत 24 फरवरी को तुलजापुर तहसील के तामलवाडी से पुलिस ने 45 ग्राम ड्रग्ज सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लेते हुए ड्रग्ज तस्करी के एक बडे रैकेट का पर्दाफाश किया था और इस ड्रग्ज तस्करी के साथ मुंबई व पुणे सहित सोलापुर जिले से जुडे रहने की बात सामने आई थी. साथ ही इस मामले में 35 आरोपियों को नामजद करते हुए 22 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली. जिसके तहत कुछ दिन पूर्व ही तामलवाडी पुलिस ने सोलापुर से जीवन सालुंके नामक भाजपा कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया था. वहीं अब भाजपा से वास्ता रखनेवाले पूर्व नगराध्यक्ष संतोष कदम परमेश्वर को भी गिरफ्तार किया गया है.
उल्लेखनीय है कि, तुलजापुर में राज्य सहित अन्य स्थानों से दर्शन हेतु आनेवाले भाविकों की संख्या अच्छी-खासी है. जिसके चलते युवाओं के हाथ में पैसा सहज उपलब्ध होता है और ऐसे युवा तेजी के साथ ड्रग के नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे है. इसका फायदा उठाते हुए ड्रग्ज तस्करों ने युवाओं को अपने सबसे बडे ग्राहक बना रखा है. जिसके चलते तुलजापुर शहर में दो से तीन हजार रुपए प्रति ग्राम की दर पर ड्रग्ज की विक्री होती है तथा शुक्रवार पेठ के बोंबल्या चौक, हडको, वेताल नगर व शेख फरीद जैसे परिसर ड्रग्ज तस्करी के अड्डे बने हुए है. ड्रग्ज तस्करी का मामला तुलजा भवानी मंदिर तक पहुंच जाने के चलते हर ओर अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो चुका है. साथ ही ड्रग्ज तस्करी के रैकेट में कुछ पुजारियों का भी सहभाग रहने की बात कही जा रही है. ऐसे में तामलवाडी पुलिस द्वारा पूरे मामले की सघन जांच करते हुए फरार रहनेवाले आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

Back to top button