कर्जमाफी की प्रतिक्षा में एक और किसान की आत्महत्या

मोर्शी तहसील के ब्राह्मणवाडा दीवे की घटना

अमरावती /दि.4 – जिले के मोर्शी तहसील केो ब्राह्मणवाडा दीवे ग्राम में रज्र में डूबे और एक 55 वर्षीय किसान ने जहर गटककर आत्महत्या कर ली. मृतक किसान का नाम श्रीधर दिगंबर दीवे है.
श्रीधर दीवे ने घर पर कोई सदस्य न रहते 31 जुलाई को जहर गटक लिया. यह बात ध्यान में आते ही रिश्तेदारो ने ने उसे पहले चांदुर बाजार के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. पश्चात उन्हें अमरावती जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन 1 अगस्त को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड दिया. इस किसान पर पांच लाख रुपए का कर्ज था. लेकिन राज्य सरकार की तरफ से अब तक कर्जमाफी न किए जाने और कपास की फसल नष्ट होने से उसे कर्ज कैसे अदा करना, इश बात की चिंता थी. ार्थिक परेशानी के चलते आखिरकार श्रीधर दीवे ने आत्महत्या कर ली. मृतक किसान के पीछे पत्नी, एक बेटे का परिवार है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button