समृद्धि पर फिर भीषण हादसा दो मृत, दो घायल

कारंजा/दि.14– समृद्धि महामार्ग पर दुर्घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. हर सप्ताह कोई न कोई छोटी-बडी दुर्घटनाएं होती रहती है. रविवार को फिर से एक दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए.
दिवाली निमित्त पुणे से वर्धा जाते समय समृद्धि महामार्ग 183 पर कार के सामने का टायर फटने से रात 11 बजे के दौरान भीषण दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में चार में से एक की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई तथा एक की अमरावती में उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई. अन्य दो गंभीर रुप से घायल हो गए. उन पर अमरावती में उपचार जारी है. जानकारी के मुताबिक कौस्तुभ मुडे और अंकित गडकरी अपने दो दोस्तो के साथ पुणे से वर्धा कार से जा रहे थे तब टायर फटने से यह हादसा हुआ. इस दुर्घटना में वर्धा के सेवाग्राम रोड निवासी कौस्तुभ मुडे (30) और नागपुर निवासी अंकित गडकरी की मृत्यु हो गई. जबकि वर्धा निवासी संदेश गावंडे (26) और नागपुर निवासी कार्तिक निपुडे (28) गंभीर रुप से घायल हो गए. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अतिश चव्हाण और डॉ. मुद्दसीर शेख घटनास्थल पर पहुंच गए. दुर्घटनाग्रस्तो को नागरिकों की सहायता से तत्काल कारंजा के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. हालत नाजुक रहने से उन्हें अमरावती रेफर किया गया है.





