दशहरा मैदान में चाकू का धाक दिखाकर लूटपाट की एक और घटना
18 वर्षीय युवती से लूटपाट का प्रयास नाकाम

अमरावती /दि.27- स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत दशहरा मैदान परिसर में प्राकृतिक विधि हेतु जानेवाले लोगों से लूटपाट की दूसरी घटना सामने आई है. कल जहां दो लोगों से चाकू का धाक दिखाकर करीब 22 हजार रुपए का माल लूटा गया था. वहीं आज इसी परिसर में रहनेवाली 18 वर्षीय युवती को चाकू का धाक दिखाकर लूटने का प्रयास किया गया. इस घटना के चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक दशहरा मैदान परिसर निवासी 18 वर्षीय युवती विगत 24 अगस्त को रात साढे 10 बजे के आसपास अपनी एक सहेली के साथ दशहरा मैदान में सार्वजनिक स्थान पर खुली जगह की ओर प्राकृतिक विधि के लिए गई थी. तभी वहां पर 3 अज्ञात लोग पहुंचे, जिन्होंने प्राकृतिक विधि से फारिग हो रही युवती को चाकू का धाक दिखाकर उससे लूटपाट का प्रयास किया. जिससे डरकर उक्त युवती ने जोरजोर से चीखपुकार करनी शुरु कर दी व आसपास के कुछ लोग तुरंत उसकी ओर दौडे. यह देखते ही उक्त तीनों आरोपी अंधेरे व मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले. जिसके बाद उक्त युवती की शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने बीएनएस की धारा 74 व 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की.
बता दें कि, इससे पहले भी दशहरा मैदान परिसर में प्राकृतिक विधि से निपटने हेतु गए दो युवकों को कुछ लोगों ने चाकू का धाक दिखाते हुए उनके पास से 10 हजार रुपए नकद सहित 2 ग्राम चांदी की चैन व 10 हजार रुपए मूल्य वाला विवो कंपनी का मोबाइल छीन लिया था. वहीं दशहरा मैदान में इससे ही मिलती-जुलती एक दूसरी घटना भी सामने आई है. जिसमें इस बार 3 लोगों ने 2 युवतियों को चाकू का धाक दिखाकर उनसे लूटपाट का असफल प्रयास किया.





