टवलार में और एक बालविवाह रोका

परतवाडा/प्रतिनिधि दि.३ – अचलपुर तहसील के ग्राम टवलार में 14 वर्षीय बालिका का विवाह बुलढाणा जिले के 31 वर्षीय युवक के साथ हो रहा है, इस तरह की जानकारी चाईल्ड लाइन 1098 को 2 मई को प्राप्त हुई. यह जानकारी चाईल्ड लाइन के केंद्र प्रमुख अमीत कपुर व्दारा जिला महिला बालविकास अधिकारी अतुल भडांगे के मार्गदर्शन में जिला बालसंरक्षण अधिकारी अजय डबले व बालसंरक्षण अधिकारी भुषण कावरे को दी गई. जानकारी के आधार पर चाईल्ड लाइन के शंकर वाघमारे व बालसंरक्षण कक्ष समुपदेशक आकाश बरवट व भुषण कावरे ने पथ्रोट सहायक पुलिस निरीक्षक जाधव के साथ संपर्क कर वसुकार पीएसआई की टीम के साथ टवलार गांव में पहुंचकर यह बालविवाह रोका और सभी की बैठक लेकर बालविवाह अधिनियम 2006 के तहत लडकी की उम्र 18 होने तक उसका विवाह न करने का गारंटी पत्र उनसे लिया.





