पुणे में फिर नवविवाहिता की आत्महत्या

सुसाइड नोट में लिखी भावना

पुणे/ दि. 28 – बुधवार पेठ में गुरूवार को ऐसी घटना हुई कि पुणे में समाज मन खिन्न हो गया. केवल 19 बरस की नवविवाहिता ने दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. उसका नाम मानसी भगवान गोपालघरे हैं. उसने सुसाइड नोट में स्पष्ट कर दिया कि वह हीन भावना से ग्रस्त होकर आत्मघात कर रही है. वह घर के लोगों के योग्य नहीं है. उसे काम का कंटाला आ गया है. इसीलिए वह ऐसा कदम उठा रही है.
घटना के बाद बुधवार पेठ में भारी भीड हो जाने से कुछ देर यातायात भी जाम हो गया था. पुलिस को बुलाना पडा. लोगों को शांत किया गया. युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि दैनंदिन जीवन की दिक्कतों,मानसिक स्थिति के कारण यह कदम उठाया होगा. पुलिस जांच कर रही है. आगे की बातों का खुलासा शीघ्र हो सकता है.
आयशा नगर में युवक की आत्महत्या
मालेगांव शहर के आयशा नगर से भी युवक की आत्महत्या का समाचार मिला है. मृत युवक का नाम आशुतोष संतोष साबले (23) हैं. उसने घर में ही फांसी लगा ली. घर के लोग लेकर अस्पताल दौडे तो डॉक्टर्स ने आशुतोष को मृत करार दिया.

Back to top button