मनपा में आतंकवाद व हिंसाचार विरोधी शपथ

दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी का अभिवादन

अमरावती/दि.21 – शनिवार 21 मई को महानगरपालिका में देश के दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनायी गई. इस अवसर पर आतंकवाद व हिंसाचार विरोधी शपथ ली गई. उपायुक्त सिमा नैताम के हस्ते राजीव गांधी की प्रतिमा का पूजन कर उन्हें शहरवासियों की ओर से अभिवादन किया गया. सुदामकाका देशमुख सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, नगर सचिव मदन तांबेकर, प्रमोद मोहोड, धनंजय पाठक, अशोक डोंगरे, भुषण खडेकार, आकाश ढवले समेत अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button