अपर्णा मकेश्वर प्रभाग 3 नवसारी में मजबूत दावेदार

अनेकानेक सामाजिक कार्यो के बूते कांग्रेस की उम्मीदवारी मांगी

* परिवार रहा है पार्टी का एकनिष्ठ
अमरावती/ दि. 20 – प्रभाग 3 नवसारी से कांग्रेस की महिला मोर्चा की महासचिव अपर्णा आकाश मकेश्वर ने पार्टी की एकनिष्ठ रहने का दावा कर पंजे की उम्मीदवारी चाही है. उन्होंने अमरावती मंडल से चर्चा करते हुए बताया कि उनके ससुर कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे हैं. उसी प्रकार उन्होंने भी नवसारी प्रभाग में ढेर सारे सामाजिक कार्य किए. श्रावण बाल और अन्य शासकीय योजनाओं के शिविर लाभार्थियों हेतु सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं.
पांच पीढी से निष्ठावान
अपर्णा मकेश्वर ने बताया कि वे महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव है. उसी प्रकार मकेश्वर परिवार की पांच पीढियों का कांग्रेस से संबंध रहा है. परिवार पार्टी के प्रति सदैव निष्ठावान रहा है. उनके ससुर युवक कांग्रेस के जलका हीरापुर शाखा के सचिव रहने के साथ उनकी सास जिला परिषद में समाज कल्याण सभापति रह चुकी है. उसी प्रकार अचलपुर में भी उनकी मौसेरी सास ने नगरसेवक के रूप में प्रभावी कार्य किया है. अपने कार्यो के बूते वे पंज की उम्मीदवारी मांग रही है.
रूग्णों को तत्पर भर्ती करवाया
अपर्णा मकेश्वर ने बताया कि अपने क्षेत्र में अनेक स्वास्थ्य शिविर और नि:शुल्क चश्मा वितरण करने के साथ मतदाता पंजीयन करवाने में उनका योगदान रहा है. उसी प्रकार रूग्णों की सेवार्थ वे सदैव तत्पर रही है. कई रूग्णों को अस्पताल में भर्ती करवाकर उपचार करवाया है. उसी प्रकार अन्य सामाजिक कामों में भी अपर्णा मकेश्वर और उनके यजमान आकाश मकेश्वर कार्यरत है. उन्होंने कांग्रे्रस से प्रभाग 3 की उम्मीदवारी मांगी है. ताकि वे अपना जलसेवा का कार्य अनवरत रख सके.

Back to top button