12 वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 3 नवंबर तक किए जा सकेंगे आवेदन
समयावधि में बढोत्तरी, 10 वीं की तिथि भी बढने की संभावना

अमरावती/ दि. 24 – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक मंडल की तरफ से ली जानेवाली 12 वीं की परीक्षा का आवेदन भरने के लिए 3 नवंबर तक समयावधि बढाकर दी गई है. इसके पूर्व विद्यार्थियों को 20 अक्तूबर के पूर्व परीक्षा के आवेदन भरना था. राज्य मंडल की 12 वीं और 10 वीं की शालांत परीक्षा फरवरी- मार्च माह में होगी.
इस परीक्षा में बैठने के इच्छुक विद्यार्थियों को अपने आवेदन ऑनलाइन तरीके से भरना है. कनिष्ठ महाविद्यालय के जरिए यू -डायस और पीईएन – आयडी का इस्तेमाल यह आवेदन मंडल के पास प्रस्तुत करते आयेंगे. व्यवसाय अभ्यासक्रम लेनेवाले नियमित विद्यार्थी, सभी शाखा के पुर्नपरीक्षार्थी, नाम पंजीयन प्रमाणपत्र प्राप्त हुए निजी विद्यार्थी, श्रेणी सुधार योजना के तहत तथा छिटपुट अथवा आयटीआय का विषय लेकर प्रवेश हुए विद्यार्थियो को इस परीक्षा के आवेदन कनिष्ठ महाविद्यालय प्रमुख के जरिए भरना है. इसके लिए अब नियमित शुल्क समेत 3 नवंबर तक आवेदन भरते आयेंगे. नियमित व विलंब शुल्क से आवेदन भरनेवाले विद्यार्थियों के परीक्षा शुल्क मंडल के पास जमा करने के लिए 7 नवंबर तक अवधि दी है. कनिष्ठ महाविद्यालय द्बारा विद्यार्थियों की सूची और प्रीलिस्ट विभागीय मंडल के पास जमा करने के लिए 10 नवंबर तक अवधि दी गई है.





