नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की विशेष बैठक

अमरावती/दि.25 – अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, अमरावती द्वारा संगठन के पुनर्गठन एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान करने हेतु एक विशेष बैठक का आयोजन विभागीय अध्यक्ष अतुलसिंह राजपूत की पहल से किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ठा. राजेंद्रसिंह राजपूत ने की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन की संरचना, वर्तमान सामाजिक परिस्थितियाँ तथा संगठन की आवश्यकता एवं कार्यप्रणाली पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर विभिन्न पदों पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए. इनमें अतुलसिंह कन्हैयासिंह राजपूत-विभागीय अध्यक्ष, अमरावती विभाग, डॉ. संजीवनी पचलोरे-प्रदेश महासचिव, महिला प्रकोष्ठ, शीतल मुंगोना-प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ, नीता गहरवार-प्रदेश सचिव, महिला प्रकोष्ठ, किशोरसिंह रघुवंशी-अध्यक्ष, अमरावती शहर, मीनाक्षी गहेरवार-अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ, पवनसिंह बिसेन-अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ, डॉ. साकेतसिंह दीक्षित-उपाध्यक्ष, अमरावती शहर, डॉ. सुनिलसिंह मुंगोना-प्रदेश उपाध्यक्ष, इंजीनियर्स प्रकोष्ठ का समावेश रहा. कार्यक्रम उपरांत अमरावती शहर की कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया पर मार्गदर्शन दिया गया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपनी कार्यकारिणी गठित करने के अधिकार प्रदान किए गए. इस समय महिलाओं की उपस्थिति एवं सामाजिक कार्यों के प्रति उनका उत्साह उल्लेखनीय रहा.
बैठक में ठा. विजयसिंह गहेरवाल, ठा. अनिलसिंह रघुवंशी सहित अनेक मान्यवरों की गरिमामय उपस्थिति रही. आगामी 10 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारियाँ भी इसी बैठक में प्रारम्भ की गईं. यह बैठक किशोरसिंह रघुवंशी के निवास पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इस समय ऊमा रघुवंशी का सहयोग प्राप्त हुआ. समापन विभागीय अध्यक्ष अतुलसिंह राजपूत के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ.





