हैदराबाद गैजेट लागू करने की स्वीकृति
पूर्व न्यायाधीश शिंदे का मनोज जरांगे को वादा

मुंबई/ दि. 30 – मराठा आरक्षण की समस्या हल करने के लिए नियुक्त उप समिति की बैठक पश्चात राज्य सरकार ने आंदोलक मनोज जरांगे से भेंट के लिए शिष्टमंडल भेजा. सेवानिवृत्त न्यायाधीश संदीप शिंदे की अध्यक्षता में समिति के सदस्य और कुछ वरिष्ठ अधिकारी जरांगे से मिलने के लिए पहुंचे. चर्चा दौरान न्या. संदीप शिंदे ने मनोज जरांगे से कहा कि राज्य सरकार ने हैदराबाद गैजेट लागू करने की सिध्दांत : मंजूरी दे दी है. इस पर जरांगे द्बारा दिए गये सुझाव लेकर शिंदे समिति सदस्य अब मंत्री मंडल की उप समिति से भेंट करनेवाली है.
न्या. शिंदे ने मीडिया को बताया कि जरांगे का कुछ प्रमाण में समाधान हो गया है. उनके द्बारा दिए गये सुझाव हम मंत्रिमंडल उप समिति के सामने रखेंगे. कुछ बाते सरकार ने तत्वत: मान्य की है. जरांगे का अभिमत सरकार को बतायेंगे. अभी तो सरकार ने हैदराबाद गैजेट को मान्य कर लिया है. मनोज जरांगे की मांग है कि मराठा और कुणबी एक होने की अधिसूचना सरकार ने जारी करनी चाहिए.





