इस साल नए कॉलेज खोलने के लिए नहीं दी जाएगी स्वीकृति

अमरावती विवि की विद्वत परिषद का निर्णय

अमरावती/दि.19 – संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के तहत किसी भी नए कॉलेज को खोलने के लिए स्वीकृति नहीं दी जाएगी. यह निर्णय विद्वत परिषद ने मंगलवार, 15 जुलाई को लिया. 2026-2027 के शैक्षणिक वर्ष के लिए यह निर्णय लागू किया गया है. वर्तमान स्थिति में अमरावती जिले में 119 कॉलेज शुरु हैं.अमरावती विवि की ओर से नई शिक्षा नीति शुरु कर दी गई है. मंगलवार को विद्वत परिषद आयोजित की गई थी. बैठक में कॉलेजों की तुलना के अनुसार विद्यार्थी संख्या कम होने के संदर्भ में चर्चा की गई. इसके बाद कम से कम एक वर्ष तक नए कॉलेजों को मान्यता नहीं देने का निर्णय लिया गया. इस दौरान सदस्यों ने कहा कि विवि प्रशासन की ओर से कॉलेजों की सर्चिंग की जाए तो छात्रों की संख्या की हकीकत सामने आएगी. नए कॉलेजों को मान्यता नहीं देने के पीछे शिक्षा का स्तर सुधारना है. इस दौरान 55 सदस्य उपस्थित थे.
विवि के तहत आने वाले कॉलेजों की संख्या
अमरावती             119
अकोला                 64
वाशिम                  50
यवतमाल             101
बुलढाणा              106

2026-27 में लागू होगी नियमावली
विद्वत परिषद ने नए कॉलेजों को मान्यता देने से इनकार किया है. वर्ष 2026-2027 में यह नियमावली लागू रहेगी. नए सत्र के लिए कॉलेज के प्रस्ताव आए है. अभी तत्काल में संख्या नहीं बता सकते.
-डॉ. मिलिद बारहाते, कुलपति अमरावती विवि

Back to top button