सुपर-डुपर हिट रही आराधना की स्पेशल सेल

हजारों ने उठाया स्पेशल सेल का लाभ

* आधी कीमत पर ग्राहकों को मिला स्टॉक
अमरावती /दि.15 – ग्राहकों के अनुरोध पर आयोजित आराधना की स्पेशल सेल दूसरे सप्ताह भी सुपर-डुपर हिट रही. इस स्पेशल सेल में खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की भीड उमड पडी थी और दुकान के बाहर ट्रैफिक जाम की स्थिति थी. रविवार 14 सितंबर को 6 घंटे के लिए चली इस फैक्ट्री से सीधे ग्राहक तक की सेल का हजारों ग्राहकों ने लाभ उठाया.
उल्लेखनीय है कि, विगत रविवार 7 सितंबर को भी आराधना की तरफ से 6 घंटे की स्पेशल सेल का आयोजन किया था. इस सेल में भी उमडी भारी भीड के कारण कई ग्राहकों को बिना खरीदारी के ही लौटना पडा था. उन्ही ग्राहकों के अनुरोध पर रविवार 14 सितंबर को फिर से 6 घंटे के लिए संडे स्पेशल सेल का आयोजन किया गया. इस सेल में पूरे परिवार के लिए हर तरह का नया स्टॉक आधे से भी कम कीमत पर उपलब्ध करवाया गया था. रविवार 14 सितंबर को भी ग्राहकों की भारी भीड खरीदारी के लिए उमडी दिलसचस्प बात यह है कि इस सेल का विदर्भवासी बेसब्री से इंतजार करते हैं और यह सेल साल में केवल एक बार रविवार को आयोजित की जाती है.

* ग्राहको की मची धूम
इस सेल में खरिदारी करने के लिए अमरावती शहर सहित पूरे अमरावती संभाग से ग्राहक पहुंचे थे. इस सेल में उमडी भीड के चलते प्रतिष्ठान के अंदर तो ग्राहकों की भीड थी ही, बल्कि प्रतिष्ठान के बाहर भी भीड जमा होने से यातयात भी बाधित हुआ. ग्राहक जिस दिन विश्वास के साथ खरीदारी के लिए इस सेल में पहुंचे थे, उन्हें निराश नहीं लौटना पडा.

कारखानों से सीधे ग्राहकों तक पहुंचा नया स्टॉक
विदित हो कि, यह सेल सिर्फ 6 घंटों के लिए दोपहर 2 बजे से शुरू हुई जो शाम 6 बजे तक चली. आराधना संडे स्पेशल सेल में ग्राहकों को फैंसी डिजाइनर साडियां, जयपुरी वर्क साडियां, पैठनी सिल्क साडियां, एंटीक वर्क साडियां (नजर न आए ऐसी माइनर खमिया) आधी कीमत पर उपलब्ध कराई गई थी. इस सेल में यह सारा स्टॉक सीधे कारखाने से ग्राहकों तक पहुंचाया गया था. इसलिए इसे इतनी कम कीमत पर उपलब्ध कराया गया है. ग्राहकों ने आधी से भी कम कीमत पर साडियों को खरीदने का आनंद उठाया.

ड्रेस मटेरियल, कुर्ती सेट और न जाने क्या-क्या
इस सेल में गृहिणियों और कॉलेज की लडकियों के लिए ड्रेस मटेरियल, सलवार सूट, रेडिमेड पंजाबी सूट, कुर्ती पैंट सेट, कुर्ती सेट आदि आधे से भी कम कीमत पर उपलब्ध करवाए गए थे. पुरूषों और युवाओं के लिए, प्रसिध्द भारतीय वस्त्र निर्माता रेमंड रीड एंड टेलर, विमल के डिजाइनर शुटिंग और शर्टिंग, फैंसी चेक्स, स्ट्राईप्स और कैजुअल वियर की पूरी रेंज इस सेल में बडी मात्रा में उपलब्ध करवाई गई थी.

* बच्चों के लिए मौजूद थी फैंसी रेंज
आराधना संडे स्पेशल सेल में नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए रेडीमड जींस, कार्गो, ट्राउजर, शर्ट, टी-शर्ट, फॉर्मल शर्ट, फैंसी बच्चों के कपडों की एक विस्तृत रेंल आधे से भी कम कीमत पर उपलब्ध थी.

संचालकों ने ग्राहकों का जताया आभार
आराधना के संचालक हबलानी बंधुओं ने इस सेल में उमडे ग्राहकों के प्यार और विश्वास को अपनी जीत मानते हुए ग्राहकों के प्रति आभार लताया. हबलानी बंधुओ ने कहा कि इस संडे स्पेशल सेल ने इस बात को साबित कर दिया कि अबर माल अच्छा हो और ग्राहकों का दुकानदार पर विश्वास हो तो फिर कोई भी चीज ग्राहकों को दुकान में आने से नहीं रोक सकती है.

Back to top button