दर्यापुर उपजिला अस्पताल में मनमाना कारोबार
मरीजों के भोजन में निकली इल्लियां

दर्यापुर/ दि. 1 – स्थानीय उपजिला अस्पताल में मरीजों को दिए जानेवाले भोजन में इल्लियां निकलने से अस्पताल का मनमाना कारोबार सामने आया है. यहां भर्ती मरीजों को ठेकेदार द्बारा निकृष्ट दर्जे का भोजन दिए जाने पर मरीजों के परिजनों द्बारा रोष व्यक्त किया जा रहा है.
शहर के उपजिला अस्पताल में 50 बेड है. यहां शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सैकडों नागरिक उपचार के लिए आते हैं. लेकिन यहां आए मरीजों को विविध समस्याओं से जूझना पडता है. यहां निकृष्ठ भोजन के अलावा औषधी की कमी भी है. बहुत से इंजेक्शन यहा उपलब्ध नहीं है. डॉक्टर भी समय पर नहीं रहने से मरीजों को परेशानी उठानी पडती है. शनिवार को भोजन में इल्लियां निकलने से ठेकेदार पर जिला शल्य चिकित्सक द्बारा कौन सी कार्रवाई की जाती है. इस ओर सभी की निगाह लगी हुई है.
* प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवाए नमूने
स्थानीय उप जिला अस्पताल में शनिवार की दोपहर मरीजों के भोजन में इल्लियां पायी गई. जिसमें रविवार को अन्न के नमूने प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवाए गये. उपजिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. गुणवंत जठाल ने रविवार को पंचनामा कर अन्न के नमूने प्रयोगशाला में भिजवाए और इस मामले में संबंधित ठेकेदार को नोटिस दिए जाने की बात कही.





