प्रहार करेगी अर्धनग्र आंदोलन

कोविड वार्ड में स्वच्छता का अभाव

प्रतिनिधि/दि.२१
अमरावती-शहर के सुपरस्पेशलिटी अस्पताल व डॉ. पंजाबराव देशमुख अस्पताल के कोविड वार्ड में अस्वच्छता का भरमार नजर आ रही है. जिसके विरोध में प्रहार संगठन ने अर्धनग्र आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए जिलाशल्य चिकित्सक को निवेदन भेजकर की है. निवेदन में बताया गया है कि, शहर के सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में व डॉ. पंजाबराव देशमुख अस्पताल में बनाया गया कोविड वार्ड में अस्वच्छता व गंदगी का अंबार नजर आ रहा है. यहां पर उपचार ले रहे मरीजों द्वारा सफाई कर्मियों को बार-बार सफाई के निर्देश दिए जा रहे है. बावजूद इसके सफाई कर्मचारी इस ओर नजर अंदाज कर रहे है. वार्ड में पीने के पानी की सुविधा नहीं है. शौचालय मे भी पानी का प्रबंध नही है. वार्ड में नियमित रुप से सैनिटाइजेशन नहीं किया जा रहा है. इसकी वीडियों भी वरिष्ठों को भेजी गई है. बावजूद इसके इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. दो दिनों में समस्या का निराकरण नहीं होने पर प्रहार संगठन की ओर से अर्धनग्र आंदोलन करते हुए कोविड अस्पताल की साफ सफाई की जाएगी.

Back to top button