दो गुटों में सशस्त्र संघर्ष और गोलीबारी से अकोला शहर में हडंप

दोनोंं गुटों के 8 सदस्य घायल, कृषि नगर की घटना

अकोला /दि.18 – वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गुरुवार को अकोला शहर में हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में करीब 8 लोग घायल हुए हैं. इस दौरान हुई गोलीबारी से शहर में हड़कंप मच गया है. अकोला के कृषि नगर में दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. इस दौरान तलवार सहित पिस्तौल का भी उपयोग किए जाने की जानकारी मिली है. दोनों गुटों के आमने-सामने की हिंसक झड़प में 8 लोग घायल हुए हैं.
कृषिनगर की इस हिंसक झड़प में गोलीबारी होने की भी चर्चा है, वहीं घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है, वहीं एक गोली हवा में भी चलाई गई. इस झगड़े में घायल हुए लोगों का अकोला सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गुरुवार शाम करीब 7 बजे दो गुटों आकाश गवई और संतोष वानखड़े के बीच वर्चस्व की लड़ाई के कारण यह विवाद उत्पन्न हुआ. कृषिनगर में हुई हिंसक झड़प इतनी उग्र थी कि क्षेत्र के नागरिकों और कृषिनगर क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. घटनास्थल पर फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अकोला पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा की एक टीम और एक डॉग स्क्वायड घटनास्थल पर पहुंचा. इस विवाद के बाद कुछ लोग घटनास्थल से भाग गए, पुलिस सभी की पहचान करने में जुटी है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक दो गुटों की इस हिंसक झड़प में 15 से अधिक आरोपी शामिल थे. घटनास्थल और परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
विदित हो कि विगत कई दिनों से लेकर विवाद चल रहा था. सतीश वानखडे के घर पर हमला बोलते वक्त यह गैंगवार हुआ. इस घटना में 8 लोग घायल हुए हैं. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. इस हिंसक झड़प के बाद दो आईपीएस अधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, आरोपियों की तलाश में पुलिस का दल रवाना किया गया हैं. इस गैंगवार के कारण अकोला शहर में दहशत व्याप्त हैं.

Back to top button