कारला गांव में दो गुटों में सशस्त्र संघर्ष, तीन घायल

दोनों गुटों के 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती /दि.16 -जिले के कुर्‍हा थाना क्षेत्र के कारला गांव में मैले पानी के नाली के कारण पर से शुरू रहा विवाद बढने से दो गुट आमने-सामने आ गए. लाठी और कुल्हाडी से वार किए जाने से तीन लोग घायल हो गए. दोनों गुटों के 7 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
कुर्‍हा थाना क्षेत्र के कारला गांव निवासी महिला द्बारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक उसका बेटा घर के पास से गंदा पानी बहने केे लिए नाली की खुदाई कर पाईप डाल रहा था. तब उसके साथ संदिग्ध चिंधु राठोड, शिवा चिंधु राठोड और अन्य दो महिला न गालीगलौच कर विवाद किया. इस विवाद के चलते परिचय लालचंद पवार यह विवाद मिटाने के लिए गए तब संदिग्धो ने उस पर लाठी से हमला कर घायल कर दिया. महिला की शिकायत पर कुर्‍हा पुलिस ने संदिग्ध चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वही चिंधु राठोड (50) द्बारा दी गई शिकायत के मुताबिक उसके घर के पास से ही बारिश का पानी निकालने के कारण पर से संदिग्ध अजय गोविंद पवार, ईश्वर चैनसिंग पवार, परिचंद पवार ने गालीगलौच कर विवाद किया. कुल्हाडी से वार कर चिंधु राठोड को घायल कर दिया. संबंधित व्यक्ति का बेटा मध्यस्थी के लिए गया तब उसके साथ भी मारपीट की गई. चिंधु राठोड की शिकायत पर कुर्‍हा पुलिस ने तीनों संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button