परतवाडा में दो गुटों में सशस्त्र संघर्ष, दो घायल
जानवर छोडने के विवाद को लेकर हुआ विवाद

* दोनों गुटों के 16 लोगों पर मामला दर्ज
अमरावती/दि.1- जानवर छोडने के विवाद पर से पडोस में रहनेवाले दो परिवारों के बीच जमकर सशस्त्र संघर्ष हुआ. इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. परस्पर विरोधी शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों गुटों के 16 सदस्यों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. यह सनसनी खेज घटना परतवाडा शहर में बुधवार 30 दिसंबर की रात 9.30 बजे घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक नानकसिंग बावरी पर जानवर छोडने के विवाद पर से पडोस में रहनेवाले जसपालसिंग बावरी (38), विक्रमसिंग बावरी (35), अरमितसिंग बावरी (25), अरमानसिंग बावरी (19), अरविंदसिंग बावरी (19), अभिजीतसिंग बावरी (19) और दो महिलाओं ने लाठी से और तलवार से जानलेवा हमला कर उनकी हत्या करने का प्रयास किया. इस हमले में नानकसिंग बावरी गंभीर रूप से घायल हुए. जख्मी की बेटी की शिकायत पर आठों आरोपियों के खिलाफ परतवाडा पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. वहीं दूसरी तरफ पिंकी कौर जसपालसिंग बावरी (32) द्बारा दी गई शिकायत में आरोप किया गया है कि उनके देवर विक्रमसिंग बावरी को जानवर छोडने के विवाद पर से पडोस में रहनेवाले अमनसिंग नानकसिंग बावरी (23) में तलवार मारने का प्रयास किया तब शिकायतकर्ता पिंकी कौर ने रोकने का प्रयास किया तो तलवार उसके चहरे और हाथ पर लगने से वह घायल हो गई. पश्चात कुलदीपसिंग बावरी (30), धरमसिंग जयसिंग बावरी (32), कुलदीपसिंग पापासिंग बावरी (26), अमनसिंग नानकसिंग बावरी (23), अभयसिंग नानकसिंग बावरी (20) और दो महिलाओं ने लाठी और तलवार से हमला कर हत्या करने का प्रयास किया. परतवाडा पुलिस ने दोनों परिवार के सदस्य द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.





