दो किन्नर गुटों में सशस्त्र झडप

तीन किन्नर गंभीर घायल, अस्पताल में एडमिट

* आशियाड कॉलोनी शेगांव नाका में चले चाकू और तलवारें
* पुराना झगडा और पकडा तूल
अमरावती/दि.27 – शहर के किन्नरों के दो गुटों का झगडा आज पूर्वान्ह 11 बजे पुन: सतह पर आ जाने और झगडे में आम्रपाली गुट के 3 किन्नर बुरी तरह लहूलुहान होने की खबर है. वारदात के बाद एक ओर जहां तीनों घायल किन्नरों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, वहीं दूसरी ओर किन्नरों का बडा जमावडा गाडगे नगर थाने पर हुआ. समाचार लिखे जाने तक इस विषय में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. वहां बडा तनावपूर्ण माहौल हो जाने की जानकारी हमारे संवाददाता शाहबाज खान ने दी.
जानकारी के अनुसार शेगांव नाका की आशियाड कॉलोनी से तीनो किन्नर मधु सनातन कर्मकार (24, निंभोरा), रितू विनोद सरकटे (27, राजापेठ) और किंजल पाटिल (30, राजापेठ) जा रहे थे. आरोप है कि, दूसरे गुट के कुछ किन्नर वहां पहुंचे और पहले चिढाया फिर तलवार और चाकू से हमला कर दिया. हमले में तीनों ही मधु, रितू, किंजल बुरी तरह हताहत हो गए. उन्हें फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया.
इधर आम्रपाली गुट को खबर लगते ही वह अपने साथियो संग गाडगे नगर थाने पहुंची. वहां बडी संख्या में किन्नर इकठ्ठा हो गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि, दूसरे गुट ने उनके साथियों पर जानलेवा हमला किया है. किन्नरों ने कडे पुलिस एक्शन की मांग करते हुए काफी होहल्ला किया. यह भी कहा कि, किसी दिन झगडे में किन्नर की जान जाने पर ही क्या पुलिस दखल लेगी? समाचार लिखे जाने तक वहां बडा गर्म माहौल देखा गया और पुलिस अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही थी. घायल तीनों किन्नरों की दशा गंभीर रहने की जानकारी अस्पताल सूत्रों ने दी. शहर में किन्नरों के आपसी झगडे अनेक बार सतह पर आए हैं. ऐसे में घातक अस्त्रों से वार कर गंभीर घायल करने का प्रकार पहली बार हुआ है. पुलिस एक्शन पर सभी की नजरे टिकी है.

Back to top button