स्ट्राँग रुम की सुरक्षा में सशस्त्र गार्ड मुस्तैद

अमरावती/दि.11 – विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 20 नवंबर बुधवार को मतदान होना है. उसके लिए विद्यापीठ रोड के लोकशाही भवन में अमरावती निर्वाचन क्षेत्र का स्ट्राँग रुम बनाया गया है. वहां चुनाव आयोग के मापदंडो के अनुसार सशस्त्र पुलिस बल इस प्रकार तैनात किए गए हैं.





