दरेगांव में सशस्त्र डाका

सोना, चांदी समेत 20 लाख का माल उडाया

* मारपीट में एक घायल, 7 से 8 डकैतों का समावेश
* सभी के हाथों में थी पिस्तौल, चाकू, गुप्ती
बुलढाणा/ दि.5- दरेगांव में देर रात के समय 7 से 8 डकैत अपने हाथों में पिस्तोैल, चाकू, गुप्ती जैसे धारदार हथियार लेकर एक घर में डाका डालने के लिए घुसे. उन्होंने वहां से 29 तोला सोना, 70 तोले चांदी के गहने ऐसे 20 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया. डकैतों ने की मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. इस सनसनीखेज डकैती की घटना से जिलेभर में खलबली मच गई. एसडीपीओ समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने डकैतों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
दरेगांव में गजानन सुरेख बंगाले यह मां, पत्नी, दादी, छोटे भाई की पत्नी और बच्चे के साथ रहते है. पिछले वर्ष कोरोना के कारण पिता का निधन हो गया और भाई घनश्याम की सडक दुर्घटना में मौत हो गई. इस वजह से गजानन बंगाले ने मेरा बुजुर्ग रास्ते के खेत में घर बनाया. खेत के घर में रात 11 बजे अज्ञात 7 से 8 डकैत हाथों में हथियार लेकर गजानन बंगाले के बेडरुम में घुसे. गजानन नींद में थे. उन्हें लातघुसों से बेदम पीटा और चिखपुकार की तो, जान से मार डालेंगे, ऐसा कहते हुए कनपटी पर पिस्तौल लगाई. डकैतों ने 20 लाख रुपए की मांग की. इस समय गजानन ने बिनती करते हुए कहा कि, तुम्हे जो चाहिए वह सब ले जाओ, मगर मारो मत, ऐसी याचना सुनने के बाद डकैतों ने हाथ व मुंह कपडे से बांधकर शौचालय में कैद कर दिया. इसके बाद डकैतों ने अपना मोर्चा अन्य परिवार के सदस्यों के कमरों के ओर बढाया. उन्होेंने मां और पत्नी, दादी, छोटे भाई की पत्नी, बच्चे के शरीर व अलमारी में रखे 29 तोले सोने के गहने, 70 तोले चांदी, घर के सारे मोबाइल, ऐसे करीब 6 लाख 10 हजार रुपए का माल याने बाजार भाव के अनुसार सभी गहनों की कीमत 20 लाख रुपए लेकर फरार हो गए.

मोबाइल फेंके रास्ते में
डकैतों ने कुछ मोबाइल मेरा बुजुर्ग रास्ते पर फेंक दिये. इस डकैती की खबर दरेगांव में फैलते ही पूर्व सभापति गजानन बंगाले ने इस घटना की जानकारी साखरखेर्डा पुलिस थाने में दी. थानेदार सचिन कानडे, कर्मचारी रामदास वैराल, राजू मापारी, प्रदीप सोभागे, निवृत्ति पोफले, लक्ष्मण ईनामे, राजेंद्र अंभोरे मौके पर पहुंचे. कल सुबह उपविभागीय पुलिस अधिकारी विलास यामावार, एलसीपी के बलिराम गिते, प्रभारी थानेदार व डाग स्क्वाड ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. अपराध दर्ज कर डकैतों की तलाश शुरु की है.

Back to top button