सूत्रधार को करे गिरफ्तार, अन्यथा आंदोलन

अमरावती /दि.20 – वरिष्ठ लिपीक के हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार को गिरफ्तार करें. इसी तरह सीबीआई जांच करने की मांग शुक्रवार को हिंदू धर्मगुरू दशनाम गोस्वामी अखाडा के पदाधिकारियोें ने थानेदार सुनील चव्हाण को सौंपे ज्ञापन में की है. मांग पूरी न होने पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ठिया आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.
बुलढाणा जिले के नांदूरा शहर के एक महाविद्यालय में वरिष्ठ लिपीक के रूप में कार्यरत रहनेवाले स्थानीय अमर कॉलोनी निवासी अतुल ज्ञानदेव पुरी की बडनेरा रेलवे स्टेशन मार्ग पर पवार वाडी के निकट एक माह पूर्व हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए मुख्य सूत्रधार कौन और उस सूत्रधार को सुपारी किसने दी इस बाबत गहन जांच कर मुख्य आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कडी सजा देने की मांग को ज्ञापन में की गई है. समाज की दिशाभूल हुई दिखाई देने पर समाजबंधुओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर ठिया आंदोलन करने की चेतावनी दी है. ज्ञापन सौंपनेवालों में हिंदू धर्म गुरू दशनाव गोस्वामी, अखाडा के पदाधिकारी महेंद्र गिरी, मिनाक्षी भारती, गजानन भारती, संगीता गिरी, चंदन गिरी, दिलीप पुरी, प्रदीप पुरी, राजेश पुरी, नितीन पुरी, जया पुरी, दिपा पुरी, राजू गिरी आदि का समावेश था.

Back to top button