हिंगासपुरे परिवार में महालक्ष्मी का आगमन नवरात्र में

अमरावती / दि. 2 – शंकरराव हिंगासपुरे परिवार द्बारा हर साल विधि विधान से ज्येष्ठा व कनिष्ठा गौरी का आगमन किया जाता है. इस वर्ष परिवार में नन्हें बालक का जन्म हुआ है. संजय हिंगासपुरे के पुत्र सारंग को पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई है. जिसके कारण इस वर्ष महालक्ष्मी के आगमन का यह पर्व नवरात्र में मनाने का संकल्प परिवार ने लिया है.
बता दें कि महालक्ष्मी की पूजा- अर्चनाा अत्यंत कठिन होती है. जिसमें किसी भी प्रकार की खामी पूजा विधि को भंग कर गौरी को नाराज करती है. ऐसी मान्यता होने से तकनीकी कारणों के चलते तथा परंपरा में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो. इस कारण हिंगासपुरे परिवार द्बारा ज्येष्ठा व कनिष्ठा गौरी का नवरात्र में आवाहन करेंगे, ऐसी जानकारी संजय हिंगासपुरे ने दी है.





