अमरावती में नागपुर से हो रही एमडी ड्रग्ज की आवक

महज दो घंटे में हो जाती है ड्रग्ज की ‘क्विक डिलेवरी’

* अब तक पकडे गए सभी बडे आरोपी नागपुर के ही
* अमरावती में रिटेलर व पेडलर हैं एक्टीव, समांतर सिस्टीम स्थापित
अमरावती /दि.9 – अमरावती शहर में मेफेड्रॉन यानि एमडी ड्रग्ज की तस्करी व विक्री का व्यवसाय जमकर चल रहा है. जिसके खिलाफ पुलिस ने भी जबरदस्त तरीके से मोर्चा खोल रखा है और अब तक पुलिस द्वारा ड्रग तस्करी के खिलाफ जितनी भी कार्रवाईयां की गई है, उनके जरिए पता चला है कि, महज 150 किमी की दूरी पर स्थित नागपुर से अमरावती शहर में ड्रग्ज की धडल्ले के साथ आवक होती है और अमरावती के रिटलर्स द्वारा ऑर्डर दिए जाने के बाद महज दो घंटे के भीतर नागपुर में रहनेवाले डिस्ट्रीब्युटर्स द्वारा अमरावती में एमडी ड्रग्ज की क्विक डिलेवरी की जाती है. जिसके चलते अमरावती के रिटेलर्स हेतु मुंबई के साथ-साथ अब नागपुर में भी ड्रग्ज के धंधे की एक समांतर सिस्टीम काम कर रही है.
बता दें कि, अमरावती पुलिस ने विगत 11 माह के दौरान एमडी ड्रग्ज तस्करी के खिलाफ 12 कार्रवाईयां की है. जिनके जरिए यह बात उजागर हुई कि, एमडी ड्रग के अधिकांश आपूर्तिकर्ता नागपुर से वास्ता रखते है. अमरावती में रहनेवाले जिन ड्रग तस्करों के लिए मुंबई से माल लाना या मंगाना संभव नहीं हो पाता वे नागपुर में रहनेवाले आपूर्तिकर्ताओं से ड्रग्ज की खेप हासिल करते है. जिन्हें नागपुर में रहनेवाले ड्रग्ज डिस्ट्रीब्युटर के जरिए महज दो घंटे के भीतर अमरावती में एमडी ड्रग्ज की क्विक डिलेवरी भी मिल जाती है.
ज्ञात रहे कि, अमरावती शहर पुलिस की अपराध शाखा ने जारी वर्ष के दौरान 1 जनवरी से 7 दिसंबर के बीच एमडी ड्रग्ज को लेकर करीब 12 कार्रवाईयां करने के साथ ही 42 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया. जिनके पास से करीब 34 लाख रुपए मूल्य वाली 570 ग्राम एमडी ड्रग्ज जब्त की गई. इन कारवाईयों में पकडे गए 42 आरोपियों में से आधे से अधिक आरोपी नागपुर शहर व परिसर से वास्ता रखते है. जो नागपुर में ही रहकर अपना सिंडीकेट चलाते है. अमरावती शहर पुलिस की अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण की टीम ने विगत 28 नवंबर को ही ड्रग तस्करी के मामले में नागपुर निवासी शेख शाहीद शेख कासीफ को हिरासत में लिया था. वहीं इससे पहले अपराध शाखा द्वारा पांढरी हनुमान मंदिर के पास की गई कार्रवाई में भी नागपुर से वास्ता रखनेवाले दो ड्रग तस्कर धरे गए थे.

* अमरावती में भी ‘ऑपरेशन थंडर’ की जरुरत
ज्ञात रहे कि, नागपुर शहर में वहां के पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंघल की संकल्पना से शुरु किया गया ‘ऑपरेशन थंडर’ पूरी तरह से सफल रहा. जिसके तहत की गई कार्रवाईयों के चलते नागपुर में करोडों रुपयों के मादक पदार्थ पकडे गए. अमरावती शहर के पूर्व पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी इस समय नागपुर में ही सह पुलिस आयुक्त के तौर पर कार्यरत है. जिनके अमरावती में ढाई वर्ष के कार्यकाल दौरान अमरावती में भी करोडों रुपयों के मादक पदार्थ पकडे गए थे और उस समय हिरासत में लिए गए आरोपियों ने ड्रग्ज की खेप को नागपुर से लाने की कबूली दी थी. यह सिलसिला अब भी बदस्तुर जारी है तथा अमरावती के एमडी रिटेलर्स का नागपुर कनेक्शन उजागर हुआ है. जिसके चलते ड्रग तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने हेतु अमरावती और नागपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से ‘ऑपरेशन थंडर’ चलाए जाने की जरुरत है.

Back to top button