इवेंट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में जाना-माना नाम अंकिता विश्वकर्मा
अंकिता विश्वकर्मा, एक ऐसा नाम है, जो आज इवेंट ऑर्गनाईझेशन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए जाना-पहचाना नाम है. अंकिता फैशन, डांसिंग व मॉडलिंग इन सबके कार्यक्रम आयोजीत करती है. कोविड-19 के चलते अंकिता ने बहुत से महिलाओं को एंटरटेन करने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया था इनकी पार्टनरशिप कंपनी के तहत वे नया एवी वेंचर नामक अपना नया उपक्रम लाँच करने जा रही हैं. हमारी बहुत-बहुत शुभकामनाएं कि, वे ऐसे ही हमेशा आगे बढ़ती रहे और कार्य करती रहे. वे बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है, और सबकी तकलीफों को समझते हुए सबके साथ मिलजुल कर काम करती है. अपनी घर- गृहस्थी को संभालते हुए अपना काम समय पर पूर्ण करने और सबको योग्य समय देने में अंकिता अव्वल है. अंकिता के छोटे से परिवार में पति औरा 6 साल का बेटा है. जिनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए वे अपना पूरा कामकाज संभाल रही है.
एवी वेंचर के तहत टूर्स का आयोजन विविध जगह किया जाता है. जैसे कि अभी आने वाले कुछ ही दिनों में कटरा एवं कश्मीर में पारिवारिक एवं महिलाओं का ग्रुप लेकर खुद जानेवाली है. टूर के दौरान वे सभी को अपने पारिवारिक सदस्यों की तरह संभालती है. काम के प्रति हमेशा सजग रहनेवाली अंकिता कॉर्पोरेट इवेंट जैसे ऑफिस मीटिंग्स, कॉलेज इवेंट, फैशन शो, डांस प्रतियोगिता में ये अव्वल कार्य करती है.
मैं अंकिता को 4 साल से पहचानती हूं. अच्छा नेतृत्व गुण, सबको साथ में लेकर चलना, संभाषण कौशल्य, अपनापन, प्यार, दोस्ती निभाना, तो कोई स्पेशल काम हाथ में लेने के बाद फिर काम चाहे कितना भी कठिन हो, उसे पूरी मेहनत लगन के साथ करने में अंकिता माहिर है. मुझे बड़ा गर्व महसूस होता है कि अंकिता मेरी फ्रेंड है.
लीना वासनिक
प्रिंसिपल, जैक एन्ड जिल कॉन्वेंट
* हैप्पी बर्थ डे अंकिता, बहुत शुभकामना
प्रिय अंकिता, फूलों की मुस्कान आपके चेहरे पर रहे,
झरनों सा तराना आपकी खुशियों में रहे,
आपके जन्मदिन पर यही शुभकामनायें हैं.
आपके चेहरे की मुस्कान सदा ऐसी ही बनी रहे.
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा.
डॉ. शीतल चौधरी
मिसेस इंडिया हैरिटेज
लेडीविंग चेअर पर्सन, महाराष्ट्र होमिओ डॉक्टर्स एसोसिएशन
* सर्वगुण संपन्न हैं अंकिता भाभी
अंकिता भाभी सर्वगुण संपन्न हैं. वे घर भी अच्छी तरह से चलाती है और बाहर भी बड़े-बड़े कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन करती हैं. सभी छोटे-बड़ो का मान-सम्मान करते हुए वे बहुत जल्द सबको अपना बना लेती है और सबके दिल में बस जाती है. एवी वेंचर की लॉन्चिंग और अंकिता भाभी के जन्मदिन अवसर पर उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
काजल गुप्ता
मेहंदी आर्टिस्ट
* सलामत रहे दोस्ताना हमारा
अंकिता को जानते हुए मुझे 8 साल हो गए. तबसे अब तक हमारी फ्रेंडशिप कायम है. हर पल में काम आए, ऐसी सहेली है अंकिता. अंकिता को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
प्रीती प्रवीण जधाल
एसबीआई इन्शुरन्स एडवाईजर