५ अगस्त-स्वतंत्र भारत का एक ऐतिहासिक दिवस
‘‘एक राष्ट्र-एक विधान-एक निशान’’ सिद्धांत के प्रबल समर्थक जन संघ के संस्थापक देश उनके सिद्धांत को पूरा करने के लिए ‘केंद्र सरकार द्वारा धारा ३६० तथा आर्टिकल ३५ ए’ को हटाये जाने पर समस्त देश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं करने के लिए अनगिनत देश प्रेमियों के बलिदान को आखिर न्याय प्राप्त हुआ. वह दिन तारिख ५ अगस्त २०१९ थी. यह बिल संसद में पास होकर कानून बना, १२५ करोड भारत वासियों का सपना साकार हुआ. यह जीत भारत देश की थी. अटलजी-अडवाणी,पं. दिनदयाल और राष्ट्र प्रेमियों की थी. जनसंघ व भारतीय जनता पार्टी व अनेक कार्यकर्ताओं की जीत थी.
मैं भारतीय जनता पार्टी का एकनिष्ठ, समर्पित व संगठित कार्यकर्ता हूँ और ५ अगस्त को मेरा जन्मदिन आता है. उस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी ने इतना बडा उपहार दिया है, मैं खुद धन्य व भारत माता का सपूत होने का गर्व महसूस कर रहा हूँ मेरे गुरुजी’ प्रशांत राउत, मेरे मित्र, सहपाठी, मेरा परिवार आनंदमय वातावरण में मनाता है, इस वर्ष वृक्षा रोपण हुआ. अनायस मुझे ५ अगस्त २००५ की यात ताजा हो गई. भाजपा कार्यकर्ता होने के कारण मेरा जन्म लोकसभा विरोधी पक्ष नेता व पूर्व उपप्रधानमंत्री व गृहमंत्री लालकृष्णए आडवाणी ने अपने कक्षा ४४, पर्लियामेंट हाउस में केक काटकर ,मेरा जन्मदिन मनाया. मेरे साथ अमित जीवन जवाहर जीवन रायपुर व अमरावती के सांसद अनंत गुढे ने मुझे अपने कोटा से सांसद दीर्घा की पास उपलब्ध कराई थी. जसवंतसिंह, दिपक चोपडा, फर्नाडीस व शाम जाजू आदि अनेक गणमान्य वर की उपस्थिति में मेरा जन्म दिन मनाया गया. भाजपा कार्यकर्ता के नाते खुद को भाग्यवान महसूस किया. अटलजी, आडवाणीजी मेरे माता-पिता मेरे गुरुजन व भाजपा अमरावती, महाराष्ट्र व पुरे भारत के कार्यकर्ता का आर्शिवाद प्राप्त है. फिर ६ अगस्त २००५ को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निवासस्थान -६ ए, कृष्णन मेनन मार्ग पर संध्या के पूजन अर्चना पर साथ बैठने के उपरांत प्रसाद ग्रहण कर, राजनीती, सामाजिक, पारिवारीक पक्ष के बारे में विचार विमर्श हुआ.
अटलजी एक ऐसी विराट हस्ती थी. पुरा भारत वर्ष उसमें समा जाए. अमरावती व रायपुर (छ.ग) के लिए विचार हुए. अमरावती व चंद्रपुर-बलारशाह लोकसभा के चुनाव सभा के पहले मुल-मारोडा के रमेशभाई सूचक की कपडे की दुकान शोभाताई पडणवीस, हंसराज अहीर, सुधीर मुनगटीवार आदि अनेक भाजपा कार्यकार्ता, जनता दल अनेक भाजपा नेताओं के साथ मैं भी था. पुरानी बातों प्रसंगों को याद किया गया. यह देख अमित जीवन भी खुश हुए थे. ऐसे अविस्मरणीय पल हमेशा मस्तिष्क पटल पर याद रहेंगे.‘अटल-आडवाणी मित्रता का चित्रण अमित जीवन ने बनया था, वह अटलजी को प्रदान किया’
मैं अपनी भाजपा का कार्यकर्ता होने पर अत्यंत प्रसन्नता होती है. खुद को गौंरवित महसूस करता हंँ कि अटजी, आडवाणी, राजनाथसिंह, सुषमा स्वराज, , अरण जेटली, जसवंतसिंह जसौल, मुंडे, अरुण भाई अडसड, सुधीर मुनगंठीवार, संगठन में रघुनाथ कुलकर्णी, शाम जाजू, मेरे छोटे भाई-मेरे नेता जगदीश गुप्ता, गौरी भैय्या केसरवाणी, मधु उमेकर और सबसे उपर प्रमोदजी महाजन एक लोकसभा प्रचार के समय नहरु मैदान अमरावती को चुनावी सभा के प्रचार में सोनिया गांधी के विषय में मेरा उनसे विवाद विचार विमर्श हुआ है. डॉ. प्रदीप शिंगोरे शहर अध्यक्ष व नंदलाल खत्री भी साथ थे.
मुझे या मेरा खुद का भाजपा कार्यकर्ता होने का तजुर्बा रहा है. कि, भाजपा जब-जब प्रतिपक्ष में रही है तो, कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह निखार मैने अनुभव किया है. ये मेरे स्वत: के विचार है. किंतु समय के साथ कार्यकर्ताओं को नेता बनते देखा तो बहुत खुशी भी हुई है. भाजपा+शिवसेना युती का पुरा युग मैनें देखा है. ग्रामीण, शहर, विधानसभा, लोकसभा, सभी चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुरे समर्पण से युती का कार्य किया है. मेरा योगदान प्रत्येक चुनाव के समय रहा है.
१९ मार्च २०२० को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ५ अगस्त २०२० का अवधपुरी सरयु नदी तट पर अयोध्या में राम जन्मभूमि पर ‘शिलान्यास’ किया जाएगा. मेरे जैसे असंख्या करोडो भाजपा, विहिप, बजरंग दल आदि सभी संगठनों के कार्यकर्ता अतिप्रसन्न हुए. मेरी प्रसन्नता दुगनी- चौगनी थी. कारण लालकृष्ण आडवाणी के रामभक्त के नाते ‘रामशिला’ अपने मस्तक पर विराजमान कर अपने पूरे परिसर की शिलाए पूज्य शदाणी नगर सिंधुनगर में जमा कर रखी व रखवाई गई थी. मैने भी कार सेवा में बढ चढकर हिस्सा लिया था. मैं भी कार सेवक रहा हूँ , सदैव रहुंगा.
लालकृष्ण आडवाणी ‘सोमनाथ से अयोध्या’ स्वर्ण रथयात्रा के अमरावती आगमन पर पूरे सिंधी समाज भाजपा संघ पविार वि.हि.प. बजरंग दल आदि सभी हिंदू राष्ट्रभक्त सम्मिलीत हुए थे. सोमनाथ से शुरु हुई राम रथ यात्रा के नरेंद्र मोदी, आडवाणी के सारथ थे. वहीं महाराष्ट्र में प्रमोद महाजन , गोपीनाथ मुंढे, एकनाथ खडसे, भाऊसाहेब पुुंडकर, दादारव कोरडे आदि अनेक नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थे. पुराने सभी उस समय के चित्र आंखों के सामने चित्रित हो रहे है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी भारत देश सदैव ऋणी रहेगा. अटलजी व आडवाणी का सच्चा शिष्य होने का गौरव व मान-सम्मान के सच्चे हकदान होने का पुण्य नरेंद्रभाई मोदी को मिले.
५ अगसत २०२० मेरे जन्म दिन का सबसे बडा उपहार मुझे माता-पिता, मेरे गुरुजन, मित्र, मेरे भाजपा के असंख्य नेताओं और कार्यकर्ताओंं संघ परिवार, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल आदि सभी के प्यार का मैं ऋणी रहूंगा. ‘सच्चे सतराम-कंवर-काशी-शदाराम’ का मुझा पर सदैव अपार आशिर्वाद रहा है.
हमारी ७ पीढियों ने राम मंदिर के लिए संघर्ष किया है. ५०० साल बाद हमारा सपना पूरा हुआ है.
आप सब से हाथ जोडकर निवेदन है, ५ अगस्त २०२० बुधवार को रात्री अपने घर, दुकान, आफीस, कार्यस्थल, फेक्ट्रि, वगैरह जहां तक हो सके वहं पर ज्यादा से ज्यादा दीपकों को प्रज्वलित करें. अपने को गौरवशाली पलों का साक्षी बनाये. हिंदूओं हिंदू होने के गौरव को महसूस करें. हम ५०० साल की सबसे भाग्यशाली पीढी है. जो हिंदू स्वाभिमान की पुर्नस्थापना देखेंगे. ५ अगस्त २०२० बु़धवार यह वह दिन होगा जिस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मस्थान सरयू के तट अयोध्या की पावन भूमि पर भगवान श्रीराम के भव्य राम मंदिर निर्माण का भूमिपूजन होगा. हिंदूओं की आन बान शान भगवान राम भव्य मंदिर के स्वरुप में फिर से रामराज्य की स्थापना करेंगे.
सदूभाई ओमप्रकाश पुन्शी
‘भारतीय जनता पार्टी’
एकनिष्ठ-समर्पित-संगठीत कार्यकर्ता