लेख

बालशास्त्री जांभेकर मराठी भाषा के पहले आद्य पत्रकार

पत्रकार दिन पर विशेष

बालशास्त्री जांभेकर मराठी भाषा के पहले आद्य पत्रकार थे. महाराष्ट्र शासन व्दारा 6 जनवरी को बालशास्त्री जांभेकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पत्रकार दिन मनाए जाने की घोषणा की है. बालशास्त्री जांभेकर ने मराठी भाषा में पहला वृत्तपत्र दर्पण 6 जनवरी 1832 में शुरु किया था और जुलाई 1840 में दर्पण का अंतिम अंक प्रकाशित किया गया. गोविंद कुंटे तथा भाऊ महाजन की मदद से बालशास्त्री जांभेकर ने दर्पण मराठी वृत्तपत्र का पहला अंक 6 जनवरी 1832 को मराठी भाषा में प्रकाशित किया.
उस समय अंग्रेजों को मराठी भाषा पढने में दिक्कतें आती थी इसके लिए दर्पण में एक इंग्लिश भाषा में भी स्तंभ प्रकाशित किया जाता था. उस समय वृत्तपत्र की संकल्पना सर्वसामान्य जनता में नहीं रहने की वजह से शुरुआत में दर्पण वृत्तपत्र को बहुत कम वाचक मिले. किंतु जैसे-जैसे वृत्तपत्र की ओर रुझान बढने लगा वैसे-वैसे वृत्तपत्र को प्रतिसाद भी मिला. ब्रिटिश काल में वृत्तपत्र चलना और उसे पढने के लिए वाचक मिलना बहुत कठिन काम था. किंतु किसी भी तरह का मुनाफा न कमाने के तत्व पर उस समय बालशास्त्री जांभेकर ने दर्पण वृत्तपत्र प्रकाशित किया. 1832 में शुरु हुआ राज्य का पहला दर्पण वृत्तपत्र साल 1840 तक चला.
– संतोष अशेाकराव शेंडे,
अध्यक्ष मराठी पत्रकार संघ भातकुली

Related Articles

Back to top button