टीकाकरण को बनाए अभियान
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण एक सशक्त विकल्प के रूप में सामने आ रहा है. इसमें एक बात तो निश्चित है कि टीकाकरण हुए व्यक्ति में से किसी को अभी तक प्रतिकूल स्थितियों का सामना नहीं करना पडा. निश्चित रूप से टीकाकरण के कारण मानवीय शरीर की आंतरिक शक्ति बढ जाती ह््ै. जिसके कारण बीमारी का संक्रमण उस पर एकाएक नहीं हो सकता. यदि हो भी जाए तो उसे ज्यादा प्रभाव नहीं झेलना पडेगा व मृत्यु का खतरा भी अत्यंत कम रहेगा. आम तौर पर पाया जा रहा है कि टीकाकरण के प्रति लोगों में उत्साह है लेकिन भीड के कारण कई लोग इससे वंचित रह रहे है. ऐसे में महानगरपालिका की ओर से टीकाकरण के लिए विशेष बस की व्यवस्था की गई है. इसी तरह अन्य सुविधाए भी यदि उपलब्ध कराई जाती है तो लोगों को इसका लाभ मिलेगा. इस कार्य में सभी क्षेत्र के नागरिको को टीकाकरण के प्रति जागरूक होकर कार्य करना होगा. यह सब तभी संभव है जब टीकाकरण को एक अभियान का रूप दिया जाए. इस दिशा में सरकार की ओर से भी कार्य जारी है. जिस तरह पहले टीके उपलब्ध न होने के कारण लोगों को निराश होना पड रहा था. अब उस स्थिति में सुधार आया है. इसलिए आम नागरिक को भी टीकाकरण के प्रति अपनी सजगता का परिचय देना होगा.