लेख

डीएमआयटी के जरिये उभरेगी बच्चों की प्रतिभा

टीवी, मोबाइल और इंटरनेट से दूर रखने में है कारगर

हर पैरंट्स अपने बच्चों को आज्ञाकारी बनाना चाहते है. मगर बच्चों को अनुशासन सिखाना आसान काम नहीं है. अगर आपकों उनके सोचने का तरीका पता चल जाये तो आप आसानी से उन्हें अनुशासन सिखा सकते है. हॉ आप सही समझ रहे है. ब्रेनवंडर्स की डीएमआयटी एक ऐसी विधि है जिससे आप बच्चे की जन्मजात प्रतिभा जान सकते है. आपका बच्चा आगे भविष्य में क्या अभ्यस करेगा? उसका व्यक्तिमत्व कैसा होगा? आदि जानकारी के प्रति अभिभावकों को ज्यादा उत्सुकता रहती है, और अगर यह जानकारी बच्चे की बाल्यावस्था में या अभ्यास के महत्वपूर्ण पडाव के पहले मिल जाए तो मां बाप इस बहुमूल्य जानकारी का सही उपयोग करके अपने बच्चे को सही मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन देकर उनके श्रेष्ठ भविष्य निर्माण में सहयोग कर सकते है. डीएमआयटी से बच्चे का स्वभाव, व्यवहार, पठन में रुची, याद करने की क्षमता आदि कई पहलुओं को जानकर उन्हें टीवी, मोबाइल जैसी चीजो से दूर भी रखा जा सकता है जो आज के अभिभावको के समक्ष बडी समस्या बन चुका है.
हमारे शहर अमरावती में बहुसंख्य अभिभावको ने इस टेस्ट के माध्यम से उनके बच्चों के व्यक्तिमत्व को जाना है. आप भी देर न करे और आज ही बच्चे का टेस्ट कराए. अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें +९१८५३०४४६६६३ ब्रेनवंडर्स .

Related Articles

Back to top button