विकास के ‘महामेरु’ चेतन पवार
प्रत्येक व्यक्ति ने कितना जीवन जिया इसकी बजाय उसे कैसे जिया यह बहुत ही महत्वपूर्ण बात है. सामाजिक तथा राजकीय क्षेत्र में जो व्यक्ति सामाजिक ऋण के तौर पर अपना पूरा जीवन अर्पण करते हैं, वे सच्चे समाजसेवक होते हैं. ऐसे ही दुर्लभ व्यक्तिमत्व बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा मनपा में गुटनेता, पूर्व उपमहापौर चेतन पवार हैं. जो व्यक्ति किसी भी पक्ष में जनता द्बारा लगातार 4 बार निर्वाचित होता है, वह सच्चा नगरसेवक होता है. इसलिए चेतन पवार निर्विवाद तौर पर विकास के ‘महामेरु’ हैं. आज इस जनसेवक का जन्मदिवस है. इसके तहत उनके जनाभिमुख जीवन कार्यों की जानकारी देना मैं मेरा फर्ज समझता हूं. चेतन पवार बीते 4 टर्म से अखंडित तौर पर जनसेवक से नगरसेवक के तौर पर समाज में परिचित हैं. उनकी कार्यकक्षा प्रभाग तक ही सीमित नहीं, बल्कि वे महानगर के समाजसेवक के तौर पर लगातार नि:स्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं. वार्ड तथा प्रभाग के नागरिकों की समस्या को सुलझाना चेतन पवार की विशेषता है. वे अनोखे, बहुआयामी तथा हरफनमौला व्यक्तिमत्व हैं. उनकी प.पू. संत जितेंद्रनाथ महाराज, डॉ. संतोष महाराज और संत महात्माओं पर बडी श्रद्धा है. सभी संतों के आशीर्वाद से मैं प्रगति तथा प्रभाग का विकास कर पाया हूं, ऐसा वे जाहिर तौर पर कहते हैं. महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव के तौर पर 1997 से 1999 तक चेतन पवार ने सफल कार्यकाल पूर्ण करने के पश्चात राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस में शहर अध्यक्ष के तौर पर वे वर्ष 2007 तक कार्यरत थे. इसी दौरान मनपा में उपमहापौर पद पर उनका चयन हुआ. इस पर वे 2007 से 2010 तक कार्यरत थे. उनके मिलनसार स्वभाव से मनपा में स्थायी समिति के सभापति का पद पर उनका चयन हुआ. बाद 2016 से 2017 तक राकां फ्रंट के गुटनेता के तौर पर उन्होंने जिम्मेदारी स्वीकारी. राजकीय क्षेत्र में दबदबा निर्माण करने के बाद उन्होंने बसपा में 2017 में प्रवेश किया. उनका कुशल नेतृत्व देखकर जनता ने उन्हें भारी संख्या में मतदान कर बसपा के नगरसेवक के तौर पर चुनाव में सफलता दी तथा बसपा की सर्वेसर्वा मायावती ने उन्हें मनपा के गुटनेता पद पर विराजमान किया. इस पद पर वे आज तक कार्यरत हैं. अपना कर्तुत्व, विकास की दूरदृष्टि, सेवाभावी वृत्ति के कारण उन्हें जनता ने लगातार 4 बार नगरसेवक के तौर पर चुना है. ऐसा असामान्य व्यक्तिमत्व समाज में दुर्लभ रहने से इस बार के मनपा के चुनाव में उनकी विजय निश्चित है, इसमें कोई भी दो राय नहीं, ऐसी मेरी धारणा, आत्मविश्वास है.
इसके अलावा रक्तदान तथा नेत्रदान शिविरों का आयोजन करना, क्रिकेट स्पर्धा, भागवत सप्ताह, गरीब छात्रों को मदद करना, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने विविध उपक्रम चलाना, व्यापारियों के प्रश्न व समस्या सभागृह में रखकर उन्हेें न्याय दिलाना. इसमें चेतन पवार हमेशा व्यस्त रहते है. उन्होंने अपने प्रभाग में सार्वजनिक वाचनालय विठ्ठल रुख्मिणी मंदिर कंपाउंड, प्रभाग में विविध स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगाना, सभी सुविधाओं से लैस उद्यानों का निर्माण करना, बालसंस्कार केंद्र शुरु करना, कोविड योद्धाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित करना तथा अपने प्रभाग में उन्होंने अनेकों की स्मृति प्रित्यर्थ ‘आजी आजोबा विसावा केंद्र’ का निर्माण किया है. उपरोक्त उपक्रम वे लगातार चलाते रहते हैं. इसलिए जनसेवक से नगरसेवक ऐसा सम्मान उन्हें नागरिकों ने बहाल किया है. ऐसे हरफनमौला व्यक्तिमत्व के धनी तथा कर्तव्यपरायण नगरसेवक चेतन पवार की सफलता में उनकी पत्नी श्रीमती पूजा पवार का सहयोग तथा प्रोत्साहन से ही मैं जनता की सेवा कर पाया हूं, ऐसी राय चेतन पवार हमारे पास व्यक्त करते हैं. आज उनके जन्मदिवस निमित्त उन्हें हार्दिक शुभेच्छाएं तथा अभिष्टचिंतन. जीवेत शरद:शतम्
– एड. प्रभाकर वानखडे,
लेखक, साहित्यकार,
अमरावती.
9860251368.