डॉ. अक्षय ढोरे ने की डीएम कॉर्डियॉलॉजी की पदवी परीक्षा उत्तीर्ण
स्थानीय महावितरण विभाग के कार्यकारी अभियंता देवेंद्र ढोरे तथा सर्वज्ञ कोचिंग क्लासेस की संचालिका करूणा ढोरे के सुपुत्र डॉ. अक्षय ढोरे ने हाल ही में डीएम कॉर्डियॉलॉजी की सुपर स्पेशलाईझेशन पदवी परीक्षा कोलकाता के आरजीकर कालेज से उत्तीर्ण करते हुए अपने परिवार सहित समूचे अमरावती शहर का नाम रोशन किया है. शालेय जीवन सहित बेहद मेधावी छात्र रहनेवाले डॉ. अक्षय ढोरे ने अपनी एमबीबीएस की पदवी प्राप्त करने के बाद ऑल इंडिया कोटा के तहत जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज से एमडी मेडिसीन की डिग्री हासिल की और अपनी कडी मेहनत के दम पर उन्होंने देश की नामांकित संस्था आरजीकर मेडिकल कालेज (कोलकाता) से डीएम कॉर्डीयॉलॉजी की सुपर स्पेशालीटी की पदवी परीक्षा भी उत्तीर्ण की. जहां उन्हें एंजीओग्राफी तथा जटिल एंजीओप्लास्टी चिकित्सा का समृध्द करनेवाला अनुभव मिला. अपने शैक्षणिक सत्र के दौरान उन्होंने बहूत ही मेहनती तथा होशियार छात्र के तौर पर अपनी पहचान भी बनायी थी. उनकी इस उपलब्धि के लिए समाज के सभी स्तरों पर उनका अभिनंदन किया जा रहा है. डॉ. अक्षय ढोरे गुरूवार १ अक्तूबर २०२० से कल्याणनगर स्थित डॉ. राजेंद्र ढोरे द्वारा संचालित संजीवन मल्टीस्पेशालीटी हॉस्पिटल में नियमित रूप से अमरावतीवासियों हेतु अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. उन्हें उनके उज्वल भविष्य के लिए अनेकानेक शुभकामनाएं. – डॉ. राजेंद्र ढोरे एम.डी. (मेडिसीन) संचालक, संजीवन मल्टीस्पेशालीटी हॉस्पिटल