लेख

कर्तव्यदक्ष और तत्वनिष्ठ मित्र है एड. राजेश मुंधडा

आज जन्मदिन पर विशेष

एड. राजेश मुंधडा तत्ववान व कर्तव्यदक्ष मित्र के साथ अष्टपैलू व्यक्तिमत्व के धनी है. एड. राजेश मुंधडा ने अपने प्रामाणिक तत्वों पर चलते हुए सफलता हासिल की है. बचपन में ही मां स्व. शांतादेवी का साया उन पर से उठ गया था. जिसके चलते उन्होंने अनेको संघर्ष करते हुए बचपन में अच्छे संस्कार प्राप्त किए और अपने जीवन की शुरुआत की.
पिछले 20 सालो से उनसे हमारी मित्रता है. एड. राजेश का प्राथमिक शिक्षण मंगरुलपीर के ग्रामीण परिसर में हुआ आगे की शिक्षा उन्होंने धामणगांव रेलवे में हासिल की तथा अमरावती के डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय से एडवोकेट की डिग्री हासिल की. आज विधि क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर अपना नाम लौकिक कर रहे है. समाज के प्रत्येक घटक को वे अपना समझकर सहकार्य करते है. और उनके प्रश्न स्वयं के प्रश्न समझकर उन्हें न्याय प्रदान कर मदद करते है. जीवन में बहुत संघर्ष कर उन्होंने सफलता हासिल की है. उनके परिवार में उनके भाई, बहन व धर्मपत्नी डॉ. कविता उन्हें समाज कार्य में आगे बढने की प्रेरणा देती है. धर्मपत्नी कविता वैद्यकीय क्षेत्र में कार्यरत है. वह भी उनके साथ सामाजिक कार्यो में अग्रसर रहती है. उनकी बेटी माही कक्षा 12 वीं में शिक्षारत है तथा बेटा मीत भी शालेय शिक्षण ले रहा है. एड. राजेश मुंधडा को संगीत में रुची है. और वे कविता भी कर लेते है, इतना ही नहीं सामाजिक समस्याओं पर भी वे लेख लिखते है इस बहुयामी व्यक्तिमत्व को जन्मदिन पर ढेरो शुभकामनाएं.
– अनिल राठी, राष्ट्रीय प्रशिक्षक जेसीस
प्रा. सुनील जयसिंगपुरे अमरावती

Related Articles

Back to top button