एक सेवाभावी दानवीर ऐसा भी
समाज में दानदाताओं की कोई कमी नहीं लेकिन एक दानदाता ऐसा भी है, जो नि:स्वार्थ भाव के साथ बिना प्रसिद्धी के समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहा है. उस दानवीर का नाम है नंदकिशोरजी सीतारामजी राठी, अंाबाडा निवासी जिन्होंने खेती क साथ कठिनाई के दिनों में एक छोटे से व्यापार की शुरुआत की. कुछ समय बाद देहात से अपने परिवार के साथ शहर में आकर बसे और व्यापार की शुरुआत की. बहोत शांत, संयमी स्वभाव के धनी भाऊ ने व्यापार के साथ परिवार एंव समाज में एक विशेष मुकाम हासिल करे हुए अपने कमाई का कुछ हिस्सा समाज के जरुरतमंद परिवार को आगे बढाने हेतु लगाने के लक्ष को ध्यान में रखकर सेवा शुरु की समाज मे कहीं पर भी सहयोग की जरुरत रहती है तो भाऊ हरदम आगे रहत है. आप माहेश्वरी पंचायत के मंदिर सचिव पद पर रहते हुए मंदिर के कार्य को आगे बढाते हुए पंचायत द्वारा चलाए जा रहे निराधार महिला कोष में हर माह अपने भाई राजेंद्रजी सीतारामजी राठी द्वारा ५ हजार की दान राशी देते है और इस राशि को निरंतर देने का उनका लक्ष्य है. वैद्यकीय, धार्मिक सामाजिक क्षेत्र में तन,मन से दान का अलग से सहयोग माहेश्वरी समाज में करने के साथ-साथ अन्य समाज में भी अपने माताजी द्वारा श्री अच्युत महाराज अस्पताल को और दयासागर अस्पताल को ५ लाख ५१ हजार दोनो जगह समान राशि का सहयोग किया जो सचमुच सराहनीय है. दोनो संस्थाओं ने उनका विशेष सत्कार किया. इस अभिनंदनीय कार्य हेतू उन्हें बधाईयां दी जा रही है.
-संजयकुमार मुरलीधर राठी