लेख

मेरे मित्र गजानन कोल्हे घर में पहली पीढ़ी के राजनीतिक कार्यकर्ता

मेरे मित्र व भारतीय जनता पार्टी के साथी गजानन कोल्हे की नियुक्ति महाराष्ट्र प्रदेश ओबीसी मोर्चा (OBC) उपाध्यक्ष के पद पर की गई. यह चयन सक्रिय कार्यकर्ताओं को न्याय देनेवाला चयन है. गजानन कोल्हे को सामाजिक व राजनीतिक प्रवास परतवाडा से शुरू हुआ. छोटे पद की जवाबदारी संभालते आज वे प्रदेश स्तर तक पहुंचे है. भाजपा (BJP) की पहचान रखनेवाले कोल्हे अपने घर की पहली पीढ़ी के राजनीतिक व्यक्ति है.लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारियों के प्रति समर्पित किस ऊंचाई तक पहुंच सकता है. गजुभाई इसका उदाहरण है.
गजुभाऊ ने २००१ में सीधे नगराध्यक्ष का चुनाव लड़ा था और तब सिर्फ ९६ मतो से पराजित हुए थे. जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय गजुभाई की संगठन क्षमता ही उनकी ताकत है और अब उनकी यही ताकत महाराष्ट्र को भी मिलनी चाहिए.
नितीन व देवेन्द्रजी प्राय: कहते है कि कार्यकर्ताओं की जब जिम्मेदारी बढ़ती है, तो उन्हें अपने संपर्क भी व्यापक करते जाना चाहिए. सार्वजनिक जीवन में मतभेद कोई नई बात नहीं है. लेकिन जो मतभेद दूर करने की इच्छा लेकर काम करते रहते है, वे सबका साथ पाकर खुद बड़े हो जाते हैे जिनसे हमारे संबंधों में तनाव है, कटुता है उनसे करीबी बनाते हुए सब कुछ भूल जाना चाहिए और नये सिरे से संबंधों में शुरूआत करनी चाहिए. सामाजिक जीवन की एक ही संपत्ति है व्यक्ति , जिसे ज्यादा से ज्यादा जमाना चाहिए और गजुभाऊ माहिर है. गजुभाऊ ने पहले ही सिध्द कर दिया है कि उनमें जनप्रतिनिधि और विधायक होने की क्षमता है. अब इस २०२० के समय में अपने से निरपेक्ष प्रेम रखने वालों की संख्या बढ़ाते जाना चाहिए. इसका ख्याल रखते हुए कि कोई गलत निर्णय या हम से हुई कोई भूलचूक का समाज और कार्यकर्ताओं में कोई गलत संदेश न जाए. इसका विचार करते हुए हमें अपनी गलतियों को सुधारने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा. क्योंकि अगर हमारे करीबी लोग हमसे दूर होते है तो हमारी ताकत भी कम होती है.
गजुभाऊ बहुआयामी व्यक्ति है. जगजितसिंह की गजल, अटलजी की कविताए, उर्दू शायरी के शौक के साथ ही आपने सामाजिक और राजनीतिक विषय का अच्छा अध्ययन किया है. प्रकृति और सामाजिक प्रकल्प उनकी पसंद में शामिल है. गणपति मंडल से रामरोटी तक, वैष्णोदेवी यात्रा, नवरात्र में परतवाडा से चिखलदरा तक पदयात्रा तक कई कार्य उनके नेतृत्व में होते रहे. गजूभाई को दी गई नई जिम्मेदारी के लिए मन:पूर्वक सक्रिय शुभेच्छा!

dinesh-suryavanshi-amravati-mandal
दिनेश सूर्यवंशी

Related Articles

Back to top button